
Decline In Share Market: साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को भी शेयर मार्केट ने निवेशकों को निराश किया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-फिफ्टी और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में रिकॉर्ड अंकों की गिरावट देखी गई। शेयर मार्केट खुलते ही बड़ी-बड़ी कंपनियों के शेयर धड़ाम हो गए।
बता दें कि, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज 450 अंक टूट गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 में से 26 शेयर लाल निशान पर है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-फिफ्टी भी 100 अंक टूट गया।
शेयर मार्केट हुआ धाराशाई
बता दें कि, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज सोमवार यानी 30 दिसंबर को 78,248.13 पर बंद हुआ। वहीं, साल के आखिरी दिन यानी मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज 77,982.57 अंको पर कारोबार करता नजर आया। जिसके कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 450 अंकों की गिरावट देखी गई। दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी-फिफ्टी में भी गिरावट देखी गई। एक दिन पहले निफ्टी-फिफ्टी 23,644.90 पर कारोबार कर रहा था लेकिन, 31 दिसंबर यानी मंगलवार को 23,560 अंकों पर कारोबार करता नजर आया। जिसके कारण निफ्टी-फिफ्टी में 100 अंकों की गिरावट देखी गई।
जोमाटो से लेकर टीसीएस के शेयर धाराशाई
मंगलवार को शेयर मार्केट में अडाणी पोर्ट्स, रिलायंस, टाटा ग्रुप के टीसीएस के शेयर टूटे। इसके अवाला, टेक महिंद्रा के शेयर 2.27 फीसदी, ईफी शेयर के 1.94 फीसदी, जोमाटो को 1.70 फीसदी की गिरावट देखीा गई। मिडकैप कंपनियों में शामिल AWL के शेयर 7.38 फीसदी, गोदरेज के शेयर, 4.70 फीसदी, एयू बैंक के 4.46 फीसदी, भारती बैंक के 2.78 फीसदी, ईजी माई ट्रीप के 9.44 फीसदी, इक्सीजो के 3.74 फीसदी शेयर में गिरावट दर्ज हुआ।
सोमवार को भी क्रैश हुआ था शेयर मार्केट
बता दे कि, सोमवार को शेयर मार्केट में गिरावट देखी गई थी। इससे पहले, पिछले कुछ दिनों से शेयर मार्केट में उछाल देखी गई थी लेकिन, सोमवार को शेयर मार्केट खुलते ही तेजी आई। हालांकि, बंद होते-होते 168 अंको की गिरावट देखी गई थी। वहीं, सेंसेक्स भी 450 अंक फिसलकर बंद हुआ था। निफ्टी के भी 335 अंक गिरे थे।
Leave a comment