Stock Market: शेयर बाजार में टैरिफ का असर हुआ खत्म, सेंसेक्स-निफ्टी में दिखा उछाल

Stock Market: शेयर बाजार में टैरिफ का असर हुआ खत्म, सेंसेक्स-निफ्टी में दिखा उछाल

Stock Market: शेयर बाजार में ट्रंप टैरिफ के कारण हुए गिरावट में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 1 सितंबर कमी देखने को मिली। इसके साथ ही सेंसेक्स-निफ्टी तेजी से ओपन हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स खुलने के साथ ही 350 अंक की छलांग लगाकर कारोबार करता दिखा, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी इंडेक्स ने भी अपने पिछले बंद की तुलना में 100 अंक से ज्यादा बढ़ता हुआ नजर आया। शुरुआती कारोबार में टीसीएस, टेक महिंद्रा, इंफोसिस जैसे आई शेयरों में तेजी देखी गई।

टैरिफ का असर हुआ कम

बीते 27 अगस्त को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर रूसी तेल और हथियारों की खरीद को लेकर लगाया गया 25 प्रतिशत का एक्स्ट्रा टैरिफ लागू हुआ था और कुल टैरिफ 50 प्रतिशत हो गया था। इसके बाद से ही शेयर मार्केट में भी लगातार इसका असर देखने को मिल रहा था और तीन कारोबारी दिनों में सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट देखने को मिला था। हालांकि, नए महीने और नए हफ्ते की शुरुआत के साथ ही सोमवार को बाजार में गिरावट और ट्रंप टैरिफ का असर कम होते हुए दिखा।

इंडेक्स में दिखा उछाल

बाजार में कारोबार की शुरुआत के दौरान बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 79,809.65 की तुलना में मामूली बढ़ोतरी के साथ 79,828.99 पर खुला और फिर कुछ ही मिनटों में ये 80,206 के लेवल पर कारोबार करता हुआ दिखा। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 24,432.70 पर खुलने के बाद तेज रफ्तार पकड़कर 24,546.65 के लेवल पर पहुंच गया।  

Leave a comment