
Telangana Tunnel Collapse: तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम सुरंग नहर के निर्माणाधीन हिस्से का एक हिस्सा ढहने से आठ लोग सुरंग में फंस गए हैं। जिन्हें बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बचाव अभियान बीते 16 से ज्यादा समय से जारी है। इस अभियान से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि राहत बचाव कार्य जारी है। बचाव दल ने सुरंग के ढहे हुए हिस्से की जांच की और अंदर जाने की कोशिश भी की। लेकिन मलबे की वजह से बचाव दल अंदर नहीं पहुंच सका। इसे लेकर अब आगे की रणनाति बनाई जा रही है।
मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन
तेलंगाना में सुरंग का हिस्सा धंसने के बाद से ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बचाव दल हर संभव प्रयास में जुटा है। अभी फिलहाल, बचाव दल सुरंग के अंदर से लोहे, मलबे और सीमेंट के टुकड़े हटाने का काम कर रहा है। इसके जरिए सुरंग का 13 किलोमीटर तक का रास्ता साफ हो चुका है। बचाव दल के अधिकारियों का कहना है कि 14 किलोमीटर अंदर निर्माणाधीन छत का एक हिस्सा ढहा है। इसलिए आगे बढ़ने के लिए ड्रोन का यूज किया जा रहा है।
बचाव अभियान में NDRF और SDRF जैसी कई टीमें शामिल हैं। इसके अलावा सेना की भी मदद ली जा रही है। बचाव दल तेजी से काम कर रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि सुरंग में फंसे मजदूरों को सही-सलामत बाहर निकाला जाएगा।
कैसे हुआ ये हादसा?
बता दें, तेलंगाना में कल शनिवार सुबह 8:30 बजे ये हादसा हुआ। इस हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने बताया कि शनिवार सुबह टनल में 50 लोग काम कर रहे थे। ये सभी लोग 200 मीटर लंबी सुरंग बोरिंग मशीन लेकर सुरंग के अंदर गए थे। लेकिन जब लोग सुरंग के अंदर 13.5 किमी तक पहुंचे, तभी अचानक छत ढह गई।
छत ढहने के बाद 42 मजदूर किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे। लेकिन आठ लोग मलबे में फंस गए। मलबे में फंसे लोगों में दो इंजीनियर और 6 मजदूर शामिल हैं।
Leave a comment