
Manipur News: मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सक्रिय उग्रवादी समूहों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सुरक्षा बलों ने एक हफ्ते में करीब 30उग्रवादियों को गिरफ्तार किया हैं। ये सभी उग्रवादी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी, यूनाइटेड नेशनल कुकी आर्मी जैसे समूहों से ताल्लुक रखते हैं।
सुरक्षा बलों की गिरफ्त में 30उग्रवादी
बता दें, 09फरवरी को मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इस्तीफा दे दिया था। जिसके चार दिन बाद केंद्र सरकार ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया। गौरतलब है कि बीते पिछले डेढ़ साल से मणिपुर में जातीय हिंसा जारी है। राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू होने के कुछ ही दिनों में सुरक्षा बलों करीब 30उग्रवादियों को गिरफ्तार किया हैं।
सुरक्षा बलों ने उग्रवादियों के पास से कई बड़े हथियारों और विस्फोटक बरामद किए हैं। सुरक्षा बलों के अधिकारियों की मानें तो उन्होंने कई जिलों में अलग-अलग अभियान चलाए। इस दौरान उन्होंने एचके राइफल, इंसास राइफल और एके-सीरीज राइफल जैसे कई हथियार जब्त किए। इसके अलावा सुरक्षा बलों को एक ठिकाने से IED का एक भंडार बरामद हुआ।
सुरक्षा बलों की सुरक्षा रणनीति
मणिपुर में जारी हिंसा को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने के कदम को उचित बताया है। लेकिन उनके इस फैसला कुछ नेताओं ने इसका समर्थन किया। तो वहीं, कुछ नेताओं ने इसका विरोध किया। सुरक्षा बलों का कहना है कि राष्ट्रपति शासन लागू के एक हफ्ते के अंदर करीब 30उग्रवादियों को उनके ठिकानों से गिरफ्तार किया हैं। ये कार्रवाई आने वाले हफ्तों में भी जारी रहेगी।
सुरक्षा बलों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में और ज्यादा छापेमारी, गिरफ्तारी हो सकती है। इसी के साथ हथियार भी बरामद किए जा सकते हैं। इसलिए सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं। सुरक्षा बलों का कहना है कि अब जब राज्य केंद्र सरकार के नियंत्रण में है, तो हमारी जिम्मेदारी ये है कि हम हिंसा को रोकने और इलाके में शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा रणनीति का लक्ष्य तैयार करें।
Leave a comment