श्रीलंका को पाकिस्तान के दौरे से पहले ही झटका

श्रीलंका को पाकिस्तान के दौरे से पहले ही झटका

श्रीलंका की क्रिकेट टीम अगले हफ्ते पाकिस्तान दौरे पर जाने वाली है। श्रीलंका के क्रिकेट बोर्ड ने आतंकी हमले के खतरे के बावजूद अपनी टीम को पाकिस्तान जाने की अनुमति दे दी है।

श्रीलंका के बॉलिंग अटैक को बड़ा झटका लगा है। आईसीसी ने उसके गेंदबाज अकिला धनंजय पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया है। 25 साल के अकिला श्रीलंका के लिए 64 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने इन मैचों में 106 विकेट लिए हैं।

25 साल के अकिला धनंजय उन चंद गेंदबाजों में से एक हैं, जो ऑफ स्पिन और लेग स्पिन गेंदबाजी दोनों ही करते हैं। इसके अलावा कैरम बॉल भी उनके तरकश में शामिल है। अपनी इन्हीं खूबियों के चलते वे श्रीलंकाई टीम का अहम हिस्सा हैं। न्यूजीलैंड के साथ हाल ही में खत्म हुई सीरीज के पहले मैच में अकिला धनंजय छह विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच चुने गए थे। इसी मैच में उनका गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाया गया। वे इसी कारण सीरीज का दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे।

 

Leave a comment