'ललित मोदी और माइकल क्लार्क को शर्म आनी चाहिए’ थप्पड़ कांड का वीडियो जारी होने पर श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी का फूटा गुस्सा

'ललित मोदी और माइकल क्लार्क को शर्म आनी चाहिए’ थप्पड़ कांड का वीडियो जारी होने पर श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी का फूटा गुस्सा

Bhuvaneshwari Got Angry: इंडियन प्रीमियर लीग 2008 में काफी ज्यादा विवादित से भरा रहा था। उस सीजन के दसवें मैच में एक ऐसा वाक्य हुआ, जिसने सभी क्रिकेट प्रेमियों को सदमे में डाल दिया था। दसवें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मुकाबले के बाद जब सभी खिलाड़ी एक दूसरे से गले मिल रहे थे, तभी हरभजन सिंह ने एस. श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था। 

मैच के बाद जब यह घटना तब इस फुटेज को नहीं दिखाया गया था। उस समय ब्रेक चलाया गया था। ब्रेक बाद जब फिर से ब्राडकास्टर्स शुरू हुआ तब एस. श्रीसंत रोते हुए दिखाई दिए थे। लेकिन अब माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट में ललित मोदी ने इस वीडियो को शेयर करके इस मामले को फिर उजागर कर दिया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्परड़ मार रहे हैं। इस वीडियो के जारी होते ही एस. श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी श्रीसंत का गुस्सा फूट पड़ा है।

'ललित मोदी और माइकल क्लार्क को शर्म आनी चाहिए- भुवनेश्वरी श्रीसंत

एस. श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी श्रीसंत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि, 'ललित मोदी और माइकल क्लार्क को शर्म आनी चाहिए। आप लोग इंसान नहीं हैं कि सस्ती लोकप्रियता और व्यूज के लिए 2008 की घटना को दोबारा घसीट रहे हैं। श्रीसंत और हरभजन दोनों पहले ही बहुत आगे बढ़ चुके हैं।वे अब स्कूल जाने वाले बच्चों के पिता हैं। फिर भी आप उन्हें दोबारा पुराने जख्मों में धकेलने की कोशिश कर रहे हैं। बेहद घिनौना, निर्दयी और अमानवीय काम है।

 

Leave a comment