विम्बल्डन 2025 में जोकोविच ने रचा नया इतिहास, अब इस खिलाड़ी के साथ होगा फाइनल में मुकाबला

विम्बल्डन 2025 में जोकोविच ने रचा नया इतिहास, अब इस खिलाड़ी के साथ होगा फाइनल में मुकाबला

Novak Djokovic Wimbledon 2025:  विम्बलडन 2025में 24बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। सेंटर कोर्ट पर इटली के फ्लावियो कोबोली के खिलाफ खेले गए क्वार्टर फाइनल में जोकोविच ने 3घंटे 11मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में 6-7 (6-8), 6-2, 7-5, 6-4से जीत हासिल की। अब उनका अगला मुकाबला वर्ल्ड नंबर 1जैनिक सिनर से होगा, जिन्होंने अमेरिका के बेन शेल्टन को 7-6 (7-2), 6-4, 6-4से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

महारिकॉर्ड की बराबरी

38वर्षीय जोकोविच ने इस जीत के साथ ओपन एरा में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल (52) खेलने का क्रिस एवर्ट का रिकॉर्ड बराबर कर लिया। इसके अलावा, उन्होंने विम्बलडन में सबसे ज्यादा सेमीफाइनल (14) खेलने का अपना ही रिकॉर्ड और मजबूत किया। जोकोविच ने मैच में 39विनर्स लगाए और पहली सर्विस पर 75%सफलता दर हासिल की।

मैच का रोमांच

पहले सेट में कोबोली ने जोकोविच को कड़ी टक्कर दी और टाईब्रेक में 8-6से सेट अपने नाम किया। हालांकि, जोकोविच ने दूसरे सेट में शानदार वापसी करते हुए कोबोली की सर्विस दो बार तोड़ी और 6-2से सेट जीता। तीसरा और चौथा सेट भी कांटे की टक्कर वाला रहा, लेकिन जोकोविच ने अनुभव का फायदा उठाते हुए महत्वपूर्ण ब्रेक हासिल किए। चौथे सेट में कोबोली ने दो मैच प्वाइंट बचाए, लेकिन जोकोविच ने अंततः जीत सुनिश्चित की।

कोबोली की तारीफ

हार के बावजूद कोबोली की रैंकिंग में सुधार हुआ और वह अब एटीपी रैंकिंग में 19वें स्थान पर पहुंच गए। जोकोविच ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, “फ्लावियो ने शानदार खेल दिखाया। वह भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करेगा।”

Leave a comment