टीम इंडिया ने अपने दूसरे मुकाबले से पहले रद्द की प्रैक्टिस, इस वजह से जाहिर की नाराजगी

टीम इंडिया ने अपने दूसरे मुकाबले से पहले रद्द की प्रैक्टिस, इस वजह से जाहिर की नाराजगी

नई दिल्लीT20वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ एक रोमांचक जीत के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद है। अपने पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक अंदाज में आखिरी गेंद पर हराया और अब भारत अपने दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड से भिड़ेंगे। हालांकि अपने दूसरे मुकाबले से पहले भारतीय टीम को कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। सिडनी टीम इंडिया के साथ कुछ ऐसा हुआ कि जिसकी किसी ने भी कल्पना भी नहीं की थी। ये परेशानी ऐसी थी कि इसके चलते भारतीय टीम ने अपनी प्रैक्टिस सेशन को भी रद्द कर दिया।

होटल से प्रेक्टिस ग्राउंड बहुत दूर है

खबरों के अनुसार टीम इंडिया सिडनी में इंतजामों से नाराज थी। टीम इंडिया को यह शिकायत है किउनका होटल प्रेक्टिस ग्राउंड से बहुत दूर है। टीम होटल और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की दूरी 42kmहै। इतनी ज्यादा दूरी की वजह से टीम इंडिया ने प्रैक्टिस सेशन में जाने से ही मना कर दिया।

अभ्यास के बाद के भोजन में भी लापरवाही

वहीं टीम इंडिया कथित तौर पर सिडनी में प्रदान किए गए अभ्यास के बाद के मेनू से खुश नहीं थी। खबरों के अनुसार भारतीय खिलाड़ियों को उनके अभ्यास सत्र के बाद गर्म भोजन नहीं दिया गया।अभ्यास के बाद के मेनू में कथित तौर पर कस्टम सैंडविच शामिल थे।खबरों के अनुसार,'टीम इंडिया को जो खाना दिया गया वह अच्छा नहीं था। उन्हें सिर्फ सैंडविच दिया गया और उन्होंने आईसीसी को भी बताया कि सिडनी में अभ्यास सत्र के बाद दिया गया खाना ठंडा था और अच्छा नहीं था।'

Leave a comment