
नई दिल्ली: पिछले कुछ मैचों में तूफानी बल्लेबाजी करने वाले भारत के क्रिकेटर शुभमन गिल अपनी निजी जिंदगी को लेकर हमेशा चर्चा में रहे हैं। उनका नाम दो 'सारा' के साथ जुड़ा, बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर। कुछ दिनों पहले उन्होंने हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में दोहरा शतक जड़ा था, जहां भीड़ ने 'सारा-सारा' कहकर उनकी हूटिंग की थी। ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इसी बीच इंटरनेट पर शुभमन गिल का एक पोस्ट सर्कुलेट हो रहा है और लोग इसे सारा से जोड़ रहे हैं।
आपको बता दें कि, इस बात को लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ है कि सारा शुभमन असल में किसे डेट कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में एक फोटो शेयर की है। यह तस्वीर लंदन के एक कैफे की है। इस फोटो से लोगों को एक बार फिर सारा की याद आ गई. इसके बाद नेटिज़न्स ने शुभमन से कुछ मज़ेदार सवाल पूछे। इसके अलावा सारा तेंदुलकर की एक पुरानी फोटो मिली है और उसका कनेक्शन शुभमन की फोटो से बनाया गया है।
'यह फोटो किस सारा ने क्लिक की?'
शुभमन की इस फोटो पर एक यूजर ने लिखा, 'यह फोटो किस सारा ने क्लिक की?', दूसरे ने पूछा, 'खान या तेंदुलकर?' इतना ही नहीं, नेटिज़न्स को सारा तेंदुलकर की उसी पृष्ठभूमि वाली एक तस्वीर भी मिली। इसके बारे में लिखते हुए एक यूजर ने लिखा कि, '15 जुलाई 2021 को सारा तेंदुलकर ने भी इसी बैकग्राउंड के साथ एक फोटो शेयर की थी। हो सकता है ये फोटो तब की भी हो, लेकिन गिल ने इसे अभी पोस्ट किया है'।एक यूजर ने पूरे यकीन के साथ कमेंट भी किया, 'अगर इससे साबित नहीं होता कि शुभमन और सारा तेंदुलकर डेटिंग कर रहे हैं, तो और कुछ नहीं होगा। आपको हमेशा मेरा समर्थन है'।
Leave a comment