क्रिकेट का मैदान बना जंग का अखाड़ा...आपस में भिड़े दो भारतीय खिलाड़ी, अंपायर ने संभाला मोर्चा

क्रिकेट का मैदान बना जंग का अखाड़ा...आपस में भिड़े दो भारतीय खिलाड़ी, अंपायर ने संभाला मोर्चा

Irani Cup 2025: ईरानी कप 2025के फाइनल मुकाबले में विदर्भ और शेष भारत के बीच एक रोमांचक खेल तो देखने को मिला ही, लेकिन एक पल ऐसा भी आया जब मैदान पर तनाव बढ़ गया। विदर्भ के तेज गेंदबाज यश ठाकुर और शेष भारत के बल्लेबाज यश धुल के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली।

ये घटना 63वें ओवर में हुई जब ठाकुर ने धुल को आउट किया। आउट होते ही ठाकुर ने आक्रामक अंदाज़ में जश्न मनाया, जो धुल को नागवार गुज़रा। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों में कहासुनी शुरू हो गई। अंपायर और अन्य खिलाड़ियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत किया, लेकिन दोनों काफी देर तक आमने-सामने डटे रहे।

मैच के दौरान यश धुल बेहतरीन लय में नजर आ रहे थे। उन्होंने महज़ 117गेंदों में 92रन की पारी खेली और शेष भारत को एक मजबूत स्थिति की ओर ले जा रहे थे। मगर यश ठाकुर की गेंद पर थर्ड मैन पर अथर्व तायड़े ने उनका कैच पकड़कर विदर्भ को बड़ी सफलता दिलाई। धुल और मानव सुथार ने सातवें विकेट के लिए 104रनों की अहम साझेदारी की थी, जिसने विदर्भ के लिए चुनौती खड़ी कर दी थी।

विदर्भ बना ईरानी कप चैंपियन

अक्षय वाडकर की कप्तानी में विदर्भ ने ईरानी कप फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए शेष भारत को 93 रनों से हरा दिया। यह जीत विदर्भ के लिए बड़ी उपलब्धि है क्योंकि उन्होंने मौजूदा रणजी ट्रॉफी चैंपियन के रूप में अपना दबदबा कायम रखा है। नागपुर के वीसीए स्टेडियम में हुई इस भिड़ंत में विदर्भ की गेंदबाजी और फील्डिंग ने बाज़ी पलट दी। यश ठाकुर के इस प्रदर्शन और विवाद के बावजूद, टीम ने खेल पर अपना फोकस बनाए रखा और खिताब पर कब्जा जमाया।

Leave a comment