चोट खाकर भी देश के लिए मैदान पर डटा रहा खिलाड़ी! वनडे मैच के दौरान घायल हुए श्रेयस अय्यर, ICU में भर्ती

चोट खाकर भी देश के लिए मैदान पर डटा रहा खिलाड़ी! वनडे मैच के दौरान घायल हुए श्रेयस अय्यर, ICU में भर्ती

Shreyas Iyer: देश की शान के आगे दांव पर लगा दी जान... चोट खाकर भी हासिल किया देश के नाम ऐतिहासिक कैच। दरअसल, भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के Vice Captionश्रेयस अय्यर को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के तीसरे मैच के दौरान पसलियों में चोट लग गई। यह हादसा उस समय हुआ जब श्रेयस कैच पकड़ने की कोशिश कर रहे थे। इस चोट की वजह से उपकप्तान को इंटरनल ब्लीडिंगका सामना करना पड़ा। मामले की गंभीरता को देखते हुए अय्यर को सिडनी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल श्रेयस अभी ICUमें हैं। साथ ही अगले 5 से 7 दिनों तक उन्हें अस्पताल में भर्ती रहना पड़ सकता है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मुकाबले में उपकप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी फुर्ती और जज़्बे से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने बैकवर्ड पॉइंट से पीछे की ओर दौड़ते हुए एलेक्स कैरी का शानदार कैच पकड़ा, लेकिन इसी दौरान उनकी बाईं पसली में गंभीर चोट लग गई। कैच लेने के तुरंत बाद उन्हें दर्द में देखा गया और टीम के फिजियो उन्हें ड्रेसिंग रूम ले गए। स्थिति बिगड़ने पर शनिवार को उन्हें सिडनी के अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां जांच में इंटरनल ब्लीडिंग की पुष्टि हुई।

हालत स्थिर, लेकिन खतरा टला नहीं

अस्पताल में भर्ती अय्यर को आईसीयू में निगरानी में रखा गया है। बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ के अनुसार, उनकी हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन शुरुआती दौर में यह चोट जानलेवा साबित हो सकती थी। टीम से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि दो से सात दिनों तक उन्हें अस्पताल में निगरानी में रखा जाएगा, ताकि ब्लीडिंग के कारण किसी भी तरह के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। मेडिकल टीम ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए कोई जोखिम नहीं उठाया और तुरंत अस्पताल भेजने का निर्णय लिया।

रिकवरी में लग सकता है ज्यादा वक्त

प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, अय्यर को करीब तीन हफ्ते तक मैदान से दूर रहना पड़ सकता था, लेकिन अब डॉक्टरों का मानना है कि ठीक होने में और ज्यादा समय लग सकता है, क्योंकि आंतरिक चोटें जल्दी नहीं भरतीं। एक सूत्र के मुताबिक, “जब तक वह पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो जाते, उनकी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की कोई निश्चित समयसीमा तय नहीं की जा सकती।” 31 वर्षीय अय्यर को भारत लौटने से पहले कम से कम एक हफ्ते तक सिडनी के अस्पताल में रहना होगा। फिलहाल वे भारत की टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं, और टीम के बाकी सदस्य ऑस्ट्रेलिया में ही रहेंगे।

Leave a comment