Women's ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 20 सितंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। लेकिन इस मुकाबले में एक खास चीज ने सभी का ध्यान खींचा—भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस बार अपनी पारंपरिक नीली जर्सी की बजाय गुलाबी जर्सी में मैदान पर उतरी।
ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता के लिए गुलाबी रंग
भारतीय टीम की यह गुलाबी जर्सी कोई फैशन स्टेटमेंट नहीं, बल्कि एक सामाजिक संदेश थी। टीम इंडिया ने ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यह खास जर्सी पहनी। यह पहल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के संयुक्त प्रयास का हिस्सा थी। इस कदम के जरिए न केवल खेल प्रेमियों का ध्यान आकर्षित किया गया, बल्कि एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या पर संवाद भी शुरू हुआ।
निर्णायक मैच में भिड़ंत
सीरीज के पहले दो मुकाबले मुल्लांपुर में खेले गए थे, जहां पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। लेकिन दूसरे मुकाबले में भारत ने दमदार वापसी करते हुए 102 रन से मुकाबला जीता और सीरीज को 1-1 से बराबर किया। निर्णायक तीसरे वनडे में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह जैसे खिलाड़ी शामिल थे, वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलिसा हीली, एलिसा पेरी और बेथ मूनी जैसे अनुभवी चेहरे मैदान पर उतरे।
Leave a comment