
Junior Hockey World Cup: भारत में अगले महीने होने वाले जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2025से पाकिस्तान ने अपना नाम वापस ले लिया है। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) ने शुक्रवार (24अक्टूबर) को इसकी आधिकारिक पुष्टि की। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुका था, लेकिन अब उसने भारत में हिस्सा न लेने का निर्णय किया है। एफआईएच ने कहा है कि पाकिस्तान की जगह नई टीम की घोषणा जल्द की जाएगी और टूर्नामेंट में पूरी संख्या में टीमें शामिल रहेंगी, ताकि प्रतियोगिता पर इसका कोई असर न पड़े। यह वर्ल्ड कप 28नवंबर से 10दिसंबर तक चेन्नई और मदुरै में खेला जाना है, जिसमें कुल 24टीमें भाग लेंगी।
तनावपूर्ण रिश्तों की वजह से लिया गया फैसला
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान का यह फैसला भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया राजनयिक तनाव की पृष्ठभूमि में लिया गया है। इससे पहले पाकिस्तान ने राजगीर में हुए एशिया कप हॉकी 2025में भी हिस्सा नहीं लिया था। भारतीय सरकार की नीति के मुताबिक, भारत किसी भी द्विपक्षीय मुकाबले में पाकिस्तान से नहीं खेलेगा, लेकिन मल्टीनेशन टूर्नामेंट्स में उसकी भागीदारी पर कोई रोक नहीं है। इसलिए, पाकिस्तान के हटने के बावजूद टूर्नामेंट के आयोजन या भाग लेने वाली अन्य टीमों की तैयारियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
भारत तैयार, टूर्नामेंट को सफल बनाने की कोशिशें जारी
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप तिर्की ने पहले कहा था कि “भारत खेल को राजनीति से ऊपर रखकर देखता है, और पाकिस्तान के लिए दरवाजे हमेशा खुले हैं।” उन्होंने संकेत दिया था कि भारत इस टूर्नामेंट की मेजबानी समावेशी भावना के साथ करना चाहता है। अब पाकिस्तान के हटने के बाद एफआईएच टूर्नामेंट के ग्रुप और शेड्यूल में कुछ बदलाव करेगा। आयोजकों का कहना है कि भारत में यह वर्ल्ड कप युवा खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का बड़ा मौका साबित होगा और इसे पूरी सफलता के साथ आयोजित किया जाएगा।
Leave a comment