Shahid Afridi: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर भारत के खिलाफ विवादित बयान दिया है। एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर मंगलवार को बोलते हुए उन्होंने दावा किया कि भारत, मोदी सरकार के नेतृत्व में 'अगला इजराइल' बनने की राह पर है। अफरीदी ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेलकर देश में धार्मिक तनाव को बढ़ावा दे रही है।
उन्होंने एशिया कप 2025के भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हुए हैंडशेक विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को 'ऊपर से आदेश' मिला था कि वे पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाएं। अफरीदी ने इसे बीसीसीआई और सोशल मीडिया पर चल रहे बहिष्कार अभियानों का नतीजा बताया।
राहुल गांधी की तारीफ, बीजेपी का पलटवार
अफरीदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी सोच सकारात्मक है और वे पाकिस्तान सहित सभी पड़ोसी देशों के साथ बातचीत के जरिए रिश्ते सुधारना चाहते हैं। इस बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा कि भारत-विरोधी बयान देने वाले और कश्मीर को पाकिस्तान में मिलाने का सपना देखने वाले अफरीदी को अचानक राहुल गांधी में 'दोस्त' क्यों दिख रहा है? मालवीय ने तंज कसते हुए कहा कि जब भारत के दुश्मन किसी की तारीफ करें, तो उनकी निष्ठा पर सवाल उठना लाजमी है। अफरीदी का यह बयान सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया है।
पहले भी रहे हैं विवादों में
शाहिद अफरीदी का यह पहला विवादित बयान नहीं है। वे पहले भी कश्मीर और पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां कर चुके हैं। 2020में उन्होंने पीएम मोदी को 'डरपोक' और 'मानसिक रूप से बीमार' बताया था, साथ ही धर्म को लेकर सियासत करने का आरोप लगाया था। 2022में भी उन्होंने मोदी को 'जालिम' कहकर निशाना साधा था। एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान खिलाड़ियों के बीच हैंडशेक न होने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी में शिकायत दर्ज की थी, जिसे खारिज कर दिया गया। भारत सरकार ने पहले ही साफ कर दिया था कि मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में पाकिस्तान से खेलने पर कोई रोक नहीं है, लेकिन द्विपक्षीय सीरीज की अनुमति नहीं दी जाएगी।
Leave a comment