वर्ल्ड कप में No handshake...अब मैदान में भारत की बेटियां भी दिखाएंगी PAK को सूर्या स्टाइल में आईना!

वर्ल्ड कप में No handshake...अब मैदान में भारत की बेटियां भी दिखाएंगी PAK को सूर्या स्टाइल में आईना!

IND vs PAK World Cup 2025:एशिया कप 2025में भारत से करारी हार के बाद पाकिस्तान मुंह दिखाने लायक नहीं बचा।लेकिन कहते हैं न — हमारी छोरियां भी किसी से कम नहीं! अब पुरुष टीम के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी पाकिस्तान को मैदान पर आईना दिखाने को तैयार है।दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच महिला वर्ल्ड कप में 5अक्टूबर को एक महा-मुकाबला होने जा रहा है। इस मैच को लेकर सभी के मन में यही सवाल है कि क्या इस बार भी मैदान पर वैसा ही माहौल देखने को मिलेगा जैसा कि पुरुष टीम के मैच में देखने को मिला था? क्या महिला क्रिकेट टीम भी "नो हैंडशेक पार्ट-4" को किलर रिवेंज वर्ल्ड कप के दौरान जारी रखेगी?

इस समय भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनातनी किसी से छिपी नहीं है। पहलगाम आतंकी हमला और उसके जवाब में ऑपरेशन 'सिंदूर' के बाद दोनों देशों के बीच हालात और भी ज्यादा बिगड़ चुके हैं।इस तनाव का असर एशिया कप 2025में भी साफ देखने को मिला।भारत ने पहले ही तय कर लिया था कि पाकिस्तान के साथ कोई औपचारिकता नहीं निभाई जाएगी।टूर्नामेंट के पहले और बाद दोनों मौकों पर भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया।यहां तक कि मैदान पर भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कोई संवाद नहीं देखा गया।अब देखना ये है कि क्या महिला क्रिकेट टीम भी यही रुख अपनाएगी। या फिर मैदान पर खेल भावना और कूटनीति के बीच एक नया संतुलन देखने को मिलेगा।

क्रिकेट से दिया सख्त संदेश

भारत ने हाल की घटनाओं के बाद पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश देने के लिए क्रिकेट के मैदान को भी एक मंच की तरह इस्तेमाल किया है। खिलाड़ियों ने पारंपरिक खेल-शिष्टाचार जैसे हाथ मिलाने से परहेज कर यह दिखा दिया कि हालात सामान्य नहीं हैं और सिर्फ औपचारिकता निभाकर रिश्तों का दिखावा नहीं किया जाएगा। इसे एक रणनीतिक और कूटनीतिक संकेत माना जा रहा है, जिसमें खेल के जरिए देश का रुख साफ तौर पर सामने आया है।

महिला टीम भी अपनाएगी वही रणनीति

अब यही रवैया भारतीय महिला क्रिकेट टीम में भी दिखाई देगा। वर्ल्ड कप 2025के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला 5अक्टूबर को कोलंबो में न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा। खबरों के मुताबिक, भारतीय महिला खिलाड़ी भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से दूरी बनाए रखेंगी और किसी तरह की औपचारिकता से बचेंगी। यह फैसला पुरुष टीम की पहल से प्रेरित माना जा रहा है, और भारत का स्पष्ट संदेश है कि जब तक हालात नहीं सुधरते, तब तक रिश्तों में बदलाव की कोई संभावना नहीं है — चाहे वह खेल ही क्यों न हो।

BCCI की सफाई और प्रोटोकॉल की बात

इस पूरे मामले पर बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में कोई बदलाव नहीं आया है और वही स्थिति बनी हुई है। हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि भारत मैच के दौरान क्रिकेट के सभी निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करेगा। जब उनसे हाथ मिलाने या अन्य औपचारिकताओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह इस पर कुछ निश्चित नहीं कह सकते, लेकिन जो कुछ भी एमसीसी (MCC) के नियमों में शामिल है, उसी का पालन किया जाएगा।

Leave a comment