IPL 2026: चिन्नास्वामी स्टेडियम की बजाय यहां होंगे RCB के मैच! जानें बदलाव के पीछे की वजह

IPL 2026: चिन्नास्वामी स्टेडियम की बजाय यहां होंगे RCB के मैच! जानें बदलाव के पीछे की वजह

IPL 2025: आईपीएल 2025में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) की खुशी उस वक्त ग़म में बदल गई जब 4जून को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर विक्ट्री परेड के दौरान भगदड़ में 11लोगों की मौत हो गई और 50से अधिक लोग घायल हुए। इस दर्दनाक हादसे के बाद अब आरसीबी अपने घरेलू मैचों के लिए नए मैदान की तलाश में है। खबर है कि टीम आगामी 2026सीजन में पुणे के गहुंजे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (MCA) स्टेडियम को अपने अस्थायी होम वेन्यू के तौर पर चुन सकती है।

एमसीए स्टेडियम बना प्रमुख विकल्प

एमसीए सचिव कमलेश पिसल ने बताया कि चिन्नास्वामी स्टेडियम के अपग्रेड कार्य और सुरक्षा सुधारों के चलते RCB अपने मैचों के लिए वैकल्पिक स्थान खोज रही है। इस बीच पुणे ने खुद को एक मजबूत उम्मीदवार के रूप में पेश किया है। पिसल ने कहा, “हमने आरसीबी को अपना स्टेडियम ऑफर किया है, बातचीत अंतिम चरण में है।” एमसीए स्टेडियम की दर्शक क्षमता 42,000से अधिक है — जो चिन्नास्वामी से भी बड़ी है — और इससे पहले यह स्टेडियम पुणे वॉरियर्स इंडिया और राइजिंग पुणे सुपरजायंट का होम ग्राउंड भी रह चुका है।

अंतिम फैसला दिसंबर में, पुणे के फैंस में उत्साह

एमसीए अधिकारी ने बताया कि अंतिम निर्णय आईपीएल 2026 की प्लेयर ऑक्शन के बाद लिया जाएगा। फिलहाल केवल कुछ तकनीकी पहलू सुलझाने बाकी हैं। अगर सब कुछ तय हो गया, तो अगले सीजन में आरसीबी के घरेलू मुकाबले पुणे में देखने को मिल सकते हैं। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह खबर रोमांचक है — न केवल आरसीबी फैन्स के लिए, बल्कि उन पुणेवासियों के लिए भी जो एक बार फिर अपने शहर में आईपीएल का जुनून देखना चाहते हैं।

Leave a comment