IND vs AUS 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर बुरी तरह बिखर गया। करीब 9महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली (ROKO) इस मुकाबले में नाकाम रहे। रोहित ने 14गेंदों में सिर्फ 8रन बनाए और जोश हेज़लवुड की गेंद पर मैथ्यू रेनशॉ को कैच थमा बैठे। वहीं विराट कोहली मिचेल स्टार्क की गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए।
कोहली ने 8 गेंदें खेलीं और पहली बार ऑस्ट्रेलिया की ज़मीन पर वनडे में *डक* पर आउट हुए। मिचेल स्टार्क अब जेम्स एंडरसन के बाद दूसरे गेंदबाज़ बन गए हैं जिन्होंने कोहली को दो बार वनडे में डक पर आउट किया।
शुभमन गिल भी नाकाम, भारत का पावरप्ले स्कोर फिर फिसड्डी
कप्तान शुभमन गिल भी बल्ले से कोई कमाल नहीं कर सके। उन्होंने 10गेंदों में 8रन बनाए और नाथन एलिस की गेंद पर विकेटकीपर जोश फिलिप को कैच दे बैठे। रोहित (8), गिल (10) और कोहली (0) – तीनों ने मिलकर कुल 18रन बनाए, जो वनडे इंटरनेशनल में इनका संयुक्त सबसे कम स्कोर बन गया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 25रन का था जो 2023में पाकिस्तान के खिलाफ पल्लेकेल में बना था। उस मैच में रोहित ने 11, गिल ने 10और कोहली ने 4रन बनाए थे।
2023के बाद से सबसे कम पावरप्ले स्कोर में एक और नाम जुड़ा
पर्थ वनडे में टीम इंडिया ने पावरप्ले में सिर्फ 27/3 रन बनाए, जो 2023के बाद से भारत का दूसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी भारत ने 27/3ही बनाए थे। अन्य पावरप्ले स्कोर:
Leave a comment