2026 के वर्ल्ड कप में नजर आएगी भारतीय टीम! फीफा चेयरमैन ने दिया बड़ा बयान

2026 के वर्ल्ड कप में नजर आएगी भारतीय टीम! फीफा चेयरमैन ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली: फीफा विश्व कप 2022 अब खत्म हो चुका है। यहां विश्व कप इस साल कतर में आयोजित किया गया था। यह हर साल चार साल में खेल जाने वाला खेल है। अब अगला फीफा विश्व कप का आयोजन मिलकर तीन देशों करने वाले है, जिसमें शामिल है संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको है। इस साल लियोनेल मेसी की अगुवाई में अर्जेंटीना वर्ल्ड कप जीता तो भारत में भी इसका जश्न मनाया, लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या कभी भारत फीफा का वर्ल्ड कप खेल पाएंगा ?

ऐसे में शायद अब वो भारतीय फीफा के फैंन है उनका सपना शायद जल्द पूरा हो जाए, क्योंकि फीफा के चेयरमैन जियानी इन्फेंटिनो ने भारत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिसके बाद हलचल तेज़ हो गई है। फीफा का अगला वर्ल्ड कप साल 2026 में होना है, ऐसे में भारतीय टीम वहां पर खेलती देखी जा सकती है।

क्या कहा फीफा चेयरमैन ने?

बता दें,फीफा के चेयरमैन जियानी इन्फेंटिनो अपने इंस्टाग्राम पर कई सवालों का जवाब दे रहे थे। इसी बीच एक यूजर्य ने उनसे सवाल पूछा कि भारत कब फीफा वर्ल्ड कप में दिख सकता है, तो इसपर उन्होंने बताया कि साल 2026 के वर्ल्ड कप में ही भारत के पास क्वालिफाई करने का मौका है। उन्होंने बताया कि वर्ल्ड कप 2026 में 32 की बजाय 48 टीमें हिस्सा लेंगी। ऐसे में भारत के पास क्वालिफाई करने का मौका होगा। मैं इंडियन फैन्स को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम भारत में काफी इंवेस्टमेंट कर रहे हैं, ताकि भारतीय फुटबॉल को बड़ा बनाया जा सके। इतने बड़े देश में दमदार फुटबॉल प्रतियोगिता होनी चाहिए। साथ ही भारत की बेहतरीन फुटबॉल टीम होनी चाहिए। 

कैस कर सकती है फीफा में भारत क्वालिफाई

साल 2026 का फीफा वर्ल्ड कप अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको मिलकर होस्ट कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अगले साल इसमें बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इसी कड़ी में सबसे पहला तो फीफा में अब 32 की बजाय 48 टीमें हिस्सा लेगी। इस वर्ल्ड कप में 80 मैच होंगे, जिसमें से अधिकतर मैच अमेरिका ही होस्ट करेगी। भारत की फीफा रैंकिंग अभी 106 है, यानी रैंकिंग के हिसाब से वह खुद क्वालिफाई नहीं कर सकती है। इसलिए भारत को क्वालिफायर की मुश्किल को पार करना होगा। वर्ल्ड कप में अलग-अलग एसोसिएशन के लिए टीमों का स्लॉट तय होता है, ऐसे में 48 टीमें होती हैं तो एशियन फुटबॉल एसोसिशन के हिस्से में 8.5 स्लॉट आएंगे। यानी अगले फीफा विश्व कप में एशिया की 8 टीमें हिस्सा ले सकती हैं। 

बता दें, भारत एशिया की टीमों में 19वें नंबर पर है, ऐसे में पहले उसे एशिया क्वालिफायर को पार करना होगा। उन्हें आगे जाने के लिए अपने ग्रुप में टॉप-2 में रहना जरूरी होगा। भारत के लिए एशियाई टीमों को हराना भी एक चुनौती होता है, ऐसे में एशियाई क्वालिफायर पार अगर टीम इंडिया कर लेती है तभी वह आगे बढ़ पाएगी।

Leave a comment