दिल्ली टेस्ट में जायसवाल की बल्लेबाज़ी ने मचाया तहलका, लगातार ठोके रिकॉर्ड्स; कोहली और ब्रैडमैन को भी दी टक्कर!

दिल्ली टेस्ट में जायसवाल की बल्लेबाज़ी ने मचाया तहलका, लगातार ठोके रिकॉर्ड्स; कोहली और ब्रैडमैन को भी दी टक्कर!

IND vs WI 2nd Test: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन (10अक्टूबर) भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने करियर की सबसे यादगार पारियों में से एक खेली। यशस्वी ने 253गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 173रन बनाए, जिसमें 22शानदार चौके शामिल रहे। यह उनके टेस्ट करियर का सातवां शतक रहा। इस दौरान उन्होंने साई सुदर्शन (88रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 193रनों की साझेदारी की, जो टेस्ट क्रिकेट में बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाजों की सबसे बड़ी साझेदारियों में शामिल हो गई है।

ब्रैडमैन-सचिन के क्लब में यशस्वी की एंट्री

24साल की उम्र से पहले टेस्ट क्रिकेट में 150+ स्कोर बनाने के मामले में यशस्वी अब डॉन ब्रैडमैन के बाद दूसरे नंबर पर हैं। ब्रैडमैन ने इस उम्र से पहले आठ बार 150+ स्कोर बनाए थे, जबकि यशस्वी ने यह उपलब्धि पांचवीं बार हासिल की है। टेस्ट क्रिकेट में 24की उम्र से पहले सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में भी यशस्वी टॉप लिस्ट में हैं। डॉन ब्रैडमैन (12), सचिन तेंदुलकर (11), और गारफील्ड सोबर्स (9) इस सूची में उनसे आगे हैं, जबकि यशस्वी (7) जावेद मियांदाद, ग्रीम स्मिथ, एलिस्टेयर कुक और केन विलियमसन की बराबरी पर हैं।

कोहली के खास क्लब में यशस्वी की जगह पक्की

यशस्वी जायसवाल ने दूसरी बार भारत में किसी टेस्ट मैच के पहले दिन 150से ज्यादा रन बनाए हैं। इससे पहले उन्होंने 2024में इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में पहले दिन 179रन बनाए थे। भारत में यह कारनामा केवल विराट कोहली ने किया था, जिन्होंने 2016में इंग्लैंड के खिलाफ पहले दिन 151और 2017में श्रीलंका के खिलाफ पहले दिन 156रन बनाए थे। यशस्वी अब इस विशेष क्लब में शामिल हो गए हैं।

भारतीय ओपनर के तौर पर भी रचा इतिहास

टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय सलामी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन बनाने के मामले में यशस्वी दो बार टॉप 5में शामिल हो चुके हैं।

  • वसीम जाफर – 192बनाम पाकिस्तान, कोलकाता (2007)
  • शिखर धवन – 190बनाम श्रीलंका, गॉल (2017)
  • यशस्वी जायसवाल – 179बनाम इंग्लैंड, विशाखापत्तनम (2024)
  • यशस्वी जायसवाल – 173* बनाम वेस्टइंडीज, दिल्ली (2025)
  • गौतम गंभीर – 167बनाम श्रीलंका, कानपुर (2009)

यशस्वी ने अपने डेब्यू के बाद से अब तक भारतीय ओपनर्स द्वारा बनाए गए कुल 13 शतकों में से 7 अकेले जड़े हैं। इतने कम समय में इतनी बड़ी उपलब्धि उन्हें मौजूदा दौर के सबसे प्रभावशाली बल्लेबाजों में शुमार करती है।

Leave a comment