
Asia Cup 2025 Teams: एशिया कप 2025का काउंटडाउन शुरू हो चुका है, जो 9सितंबर से यूएई में टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, ओमान, हॉन्ग कॉन्ग और मेजबान यूएई की टीमें इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।
पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच होगा, जबकि भारतीय टीम 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इस बार टूर्नामेंट में भारतीय मूल के कई खिलाड़ी ओमान, यूएई और हॉन्ग कॉन्ग की टीमों की ओर से मैदान पर उतरेंगे, जो भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए गर्व का विषय है।
ओमान की टीम, जो पहली बार एशिया कप में हिस्सा ले रही है, का नेतृत्व भारतीय मूल के जतिंदर सिंह करेंगे, जो पंजाब के लुधियाना से हैं। 36वर्षीय इस बल्लेबाज ने 64टी20मैचों में 1399रन बनाए हैं। उनके साथ विकेटकीपर विनायक शुक्ला, करन सोनावले, आर्यन बिष्ट और आशीष ओडेडेरा जैसे भारतीय मूल के खिलाड़ी भी हैं। ओमान की 17सदस्यीय टीम में पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी जैसे आमिर कलीम और मोहम्मद नदीम भी शामिल हैं, जो ग्रुप-ए में भारत और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीमों से मुकाबला करेंगे।
यूएई में भारतीय प्रतिभा
मेजबान यूएई की टीम का नेतृत्व मोहम्मद वसीम करेंगे, जिसमें भारतीय मूल के पांच खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें आर्यंश शर्मा, ध्रुव पाराशर, हर्षित कौशिक, राहुल चोपड़ा और सिमरनजीत सिंह हैं। केरल में जन्मे अलीशान शराफू भी इस टीम का हिस्सा हैं। इसके अलावा, आसिफ खान और जुनैद सिद्दीकी जैसे पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी भी यूएई के लिए खेलेंगे। यह मिश्रित टीम अपने घरेलू मैदान पर उलटफेर करने की कोशिश करेगी।
हॉन्ग कॉन्ग में भारतीय रंग
हॉन्ग कॉन्ग की कप्तानी यासिम मुर्तजा के हाथों में है, जो पाकिस्तानी मूल के हैं। इस टीम में भारतीय मूल के अंशुमन रथ, जो ओडिशा के लिए रणजी ट्रॉफी खेल चुके हैं, के साथ आयुष आशीष शुक्ला और किंचित शाह शामिल हैं। 27वर्षीय रथ अपनी अनुभवी बल्लेबाजी से हॉन्ग कॉन्ग को मजबूती देंगे। इन भारतीय मूल के खिलाड़ियों का प्रदर्शन न केवल उनकी टीमों के लिए महत्वपूर्ण होगा, बल्कि यह भारतीय क्रिकेट की वैश्विक पहुंच को भी दर्शाएगा।
Leave a comment