Asia Cup 2025: भारत-पाक के महामुकाबले में फिर उभर सकता है बायकॉट का खतरा, रेफरी के नाम ने बढ़ाई गर्माहट

Asia Cup 2025: भारत-पाक के महामुकाबले में फिर उभर सकता है बायकॉट का खतरा, रेफरी के नाम ने बढ़ाई गर्माहट

India Vs Pak Asia Cup 2025: एशिया कप 2025में भारतीय टीम अपनी जबरदस्त फार्म बनाए हुए है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने अब तक तीन मुकाबले जीतकर सुपर-4में जगह बनाई है। अब उसका पहला मुकाबला चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात 8बजे भारतीय समयानुसार होगा। यह मुकाबला हर बार की तरह बेहद रोमांचक और हाई-वोल्टेज रहने वाला है क्योंकि दोनों टीमों के बीच पारंपरिक प्रतिद्वंद्विता बहुत पुरानी और गहरी है।

एंडी पायक्रॉफ्ट की रेफरी भूमिका फिर से अहम

इस बार भी इस अहम मुकाबले के लिए जिम्बाब्वे के एंडी पायक्रॉफ्ट को मैच रेफरी नियुक्त किया गया है। पायक्रॉफ्ट पहले भी भारत-पाकिस्तान मैचों में रेफरी की भूमिका निभा चुके हैं और उनके नाम 103टेस्ट, 248वनडे तथा 185टी20अंतरराष्ट्रीय मैचों का अनुभव है। हालांकि,पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उनके खिलाफ यूएई के साथ मैच से पहले आपत्ति जताई थी और आईसीसी से उनकी नियुक्ति को रद्द करने की मांग की थी। लेकिन आईसीसी ने इस मांग को ठुकरा दिया। पायक्रॉफ्ट पर यह आरोप भी लगे थे कि उन्होंने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी खिलाड़ी आग़ा सलमान को आपस में हैंडशेक न करने की सलाह दी थी, जिससे पाकिस्तानी टीम ने अवॉर्ड सेरेमनी का बहिष्कार किया था।

मुकाबला हाई-प्रेशर में होगा

पाकिस्तान ने उस विवाद के बीच मैच से हटने की भी धमकी दी थी, लेकिन लंबी बातचीत के बाद मैच हुआ और पाकिस्तान ने यूएई को हराकर सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली। अब इसी स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला होगा, जहां पिछली बार विवाद हुआ था।

ICC की ओर से एंडी पायक्रॉफ्ट की नियुक्ति इस बात का संदेश देती है कि मैच रेफरी की भूमिका सर्वोच्च है और किसी भी बाहरी दबाव या विवाद को मैच प्रभावित नहीं करने दिया जाएगा। भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में यूएई, पाकिस्तान और ओमान को हराकर परफेक्ट रिकॉर्ड बनाया है, जबकि पाकिस्तानी टीम ने भी यूएई और ओमान पर जीत दर्ज की है। अब देखना होगा कि इस हाई-प्रेशर मुकाबले में कौन बाज़ी मारेगा।

Leave a comment