
Suresh Raina Summoned By ED: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक अवैध बेटिंग ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। जानकारी के अनुसार, 38 वर्षीय रैना को आज 13अगस्त, बुधवार को दिल्ली स्थित ED मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। दरअसल, यह मामला 1xBet नामक बेटिंग ऐप से संबंधित है, जिसमें रैना का कथित तौर पर विज्ञापन और प्रचार के जरिए संबंध बताया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला?
बीते कुछ समय से ED कई अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफार्मों के खिलाफ जांच कर रही है। 1xBet उन ऐप्स में से एक है, जिसके खिलाफ ED ने अपनी जांच तेज कर दी है। बेटिंग ऐप 1xBet ने सुरेश रैना को पिछले साल दिसंबर में अपना गेमिंग एम्बेसडर बनाया था। उस समय बेटिंग कंपनी ने कहा था 'सुरेश रैना के साथ हमारी यह साझेदारी स्पोर्ट्स बेटिंग के फैंस को जिम्मेदारी के साथ बेटिंग के लिए प्रोत्साहित करेगी।
बता दें, यह जांच केवल रैना तक सीमित नहीं है। ED ने इस मामले में कई अन्य हस्तियों, विशेष रूप से क्रिकेटरों और बॉलीवुड सितारों को भी जांच के दायरे में लिया है। इसके अलावा ED ने गूगल और मेटा जैसे बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को समन भी जारी किया है, क्योंकि इनके मंचों पर अवैध बेटिंग ऐप्स के विज्ञापन और प्रचार सामग्री को बढ़ावा देने का आरोप है। जांच में पाया गया है कि इन ऐप्स ने IT एक्ट, FEMA, PMLA, और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया है।
ED की जांच से क्या पता चला?
ED की जांच में पाया गया है कि इन बेटिंग ऐप्स ने डमी खातों और म्यूल अकाउंट्स के जरिए बड़े पैमाने पर धन की हेराफेरी की है। 1xBet, FairPlay, Parimatch, और Lotus365जैसे ऐप्स के खिलाफ जांच चल रही है। हाल ही में, ED ने मुंबई, दिल्ली-NCR, हैदराबाद, जयपुर, मदुरै, और सूरत में 15स्थानों पर छापेमारी की थी, जिसमें Parimatch ऐप से जुड़े 2000करोड़ रुपये से ज्यादा की मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा हुआ। जांच में क्रिप्टो वॉलेट्स, UPI ट्रांसफर, और छोटे-मोटे नकद निकासी के जरिए धन को लेयर करने के सबूत मिले हैं।
बता दें, इस मामले में ED ने इससे पहले पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और युवराज सिंह के साथ एक्टर सोनू सूद और उर्वशी रौतेला से भी पूछताछ की है। इसके अलावा तेलंगाना पुलिस ने मई 2025 में 25 अन्य मशहूर हस्तियों जैसे अभिनेता राणा दग्गुबाती और प्रकाश राज के खिलाफ ऑनलाइन बेटिंग के प्रचार से जुड़े मामलों में FIR दर्ज की थी।
Leave a comment