World Weightlifting Championships 2025: भारतीयवेटलिफ्टिंग की धाकड़ एथलीट मीराबाई चानू ने एक बार फिर दुनिया को अपनी ताकत दिखाई। नॉर्वे के फोर्डे में चल रही 2025वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के महिलाओं के 48किलोग्राम वर्ग में उन्होंने कुल 199किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया। यह तीन साल बाद उनका वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहला मेडल है, जो भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
स्नैच और क्लीन एंड जर्क में चानू का धमाल
मीराबाई चानू ने स्नैच में 84किलोग्राम का वजन उठाकर सिल्वर मेडल जीता। हालांकि 87किलोग्राम के दो असफल प्रयासों के बावजूद वे मजबूती से आगे बढ़ीं। क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 109किलोग्राम से शुरुआत की, फिर 112किलोग्राम और अंत में 115किलोग्राम का शानदार लिफ्ट कर सिल्वर सुनिश्चित किया। कुल मिलाकर 199किलोग्राम (84+115) का यह प्रयास उनके पुराने रिकॉर्ड्स को छूता हुआ नजर आया। चानू का यह प्रदर्शन पैरिस 2024ओलंपिक्स के बाद उनकी पहली बड़ी अंतरराष्ट्रीय सफलता है, जहां वे चौथे स्थान पर रहीं।
दूसरी तरफ, उत्तर कोरिया की डिफेंडिंग चैंपियन री सोंग-गुम ने गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने 213किलोग्राम (91स्नैच + 122क्लीन एंड जर्क) उठाए। वहीं, थाईलैंड की थनयाथॉन सुकचारोएं ने 198किलोग्राम के साथ ब्रॉन्ज अपने नाम किया।
वर्ल्ड चैंपियनशिप में तीसरा मेडल
बता दें, यह चानू का वर्ल्ड चैंपियनशिप में तीसरा मेडल है। 2017में उन्होंने 48किलोग्राम वर्ग में गोल्ड जीता था, जबकि 2022में बोगोटा में 49किलोग्राम में सिल्वर हासिल किया। हालांकि, 2023और 2024में चोटों और रिकवरी की वजह से वे इस इवेंट से दूर रहीं। लेकिन अगस्त 2025में अहमदाबाद में कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 193किलोग्राम (84स्नैच + 109क्लीन एंड जर्क) उठाकर गोल्ड जीतकर उन्होंने शानदार वापसी की।
वहां उन्होंने स्नैच, क्लीन एंड जर्क और टोटल में कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड भी बनाए।टोक्यो 2020 ओलंपिक्स में 49 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडलिस्ट चानू ने 2021 में 115 किलोग्राम का क्लीन एंड जर्क रिकॉर्ड भी स्थापित किया था। 31 वर्षीय यह मणिपुर की बेटी न सिर्फ भारत की उम्मीदें संभाल रही हैं, बल्कि युवा लिफ्टर्स के लिए प्रेरणा स्रोत बनी हुई हैं।
Leave a comment