
नई दिल्ली: भारत ने चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के अंतिम मैच में बांग्लादेश पर शानदार जीत दर्ज की है। पहले दो गेम हारने के बाद, मेन इन ब्लू ने सम्मान जीतने के लिए शानदार संयुक्त प्रदर्शन दिखाया। इस कमाल की जीत के पीछे ईशान की शानदार पारी बहुत बड़ा योगदान रहा है।ईशान ने यहां 210 रनों की पारी खेल वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ा और ऐसा करने वाले वह चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए। कप्तान रोहित शर्मा के फिट ना होने की वजह से प्लेइंग-11 में जगह खाली हुई, उनकी जगह ईशान को मौका मिला और उन्होंने कमाल कर दिया है।
आपको बता दें कि, लेकिन इसी के साथ एक सवाल भी खड़ा हुआ है, क्योंकि अब जब श्रीलंका की सीरीज़ शुरू होगी तब क्या ईशान किशन को मौका मिलेगा? क्या ईशान किशन प्लेइंग-11 में अपनी जगह पक्की कर पाएंगे। यह सवाल इसलिए भी खड़ा हो रहा है क्योंकि वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया अब हर सीरीज़ में अपनी फुल स्ट्रेंथ उतार रही है।
पंत की बड़ी मुश्किले
ईशान ने सिर्फ अपने 10वें वनडे में एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। बांग्लादेश के गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने 85 गेंदों पर अपनी पहली इंटरनेशनल सेंचुरी पूरी कर ली। इसके बाद भी वह रुके नहीं और उन्होंने एक-एक करके सभी बांग्लादेशी गेंदबाजों को जमकर कूटा। उन्होंने 126 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा करा और इतिहास रच दिया। अब ईशान की जगह टीम में पक्की हो चुकी है, लेकिन ऋषभ पंत के लिए मुश्किल उतनी ही बढ़ चुकी हैं। अब सीमित ओवर की दोनों ही टीमों से पंत का पत्ता कटता हुआ नजर आ रहा है।
सभी फॉर्मेट में बल्ला बिल्कुल खामोश
सीमित ओवर क्रिकेट में पंत की फॉर्म पिछले कुछ समय से काफी खराब चल रही है। खासकर टी20 क्रिकेट में तो उनका बल्ला बिल्कुल खामोश रहता है। वहीं पिछले कुछ वनडे मैचों में भी पंत का बल्ला नहीं बोला। ऐसे में उनकी जगह को खतरा तो जरूर है। और ईशान की शानदार पारी के बाद तो ये खतरा और ज्यादा ही बढ़ गया है। वहीं ईशान टीम में एक ओपनर के तौर पर शिखर धवन की जगह भी ले सकते हैं। न्यूजीलैंड सीरीज में फ्लॉप रहने वाले धवन का बल्ला अब बांग्लादेश के खिलाफ भी नहीं चल पाया है।
Leave a comment