IPL AUCTION: 87 स्लॉट्स 405 दावेदार, इन अनकैप्ड भारतीय सितारों पर हो सकती है धन वर्षा

IPL AUCTION: 87 स्लॉट्स  405 दावेदार, इन अनकैप्ड भारतीय सितारों पर हो सकती है धन वर्षा

नई दिल्लीजैसा कि कोच्चि में शुक्रवार (23 दिसंबर) को IPL2023की नीलामी होने वाली है, ऐसे में बहुत सारे सवालों के जवाब मिलने तय हैं। इन तमाम सवालों में एक सवाल यह भी है कि सबसे ज्यादा कीमत में किसे खिलाड़ी को बेचा जाएगा। इंडियन प्रीमियर लीग के 2022के नीलामी संस्करण में, भारत के युवा बल्लेबाजी सनसनी इशान किशन को 15 करोड़ रुपये में बेचा गया, जिसने उन्हें साल का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया है।

आपको बता दें कि, इस बारमिनी-नीलामी के बाद सूचीबद्ध 405में से उस 'सबसे महंगे खिलाड़ी' के टैग के लिए बहुत सारे दावेदार हैं। इन 405 खिलाड़ियों में 275 भारतीय खिलाड़ी भी हैं। भारतीय खिलाड़ियों में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन्होंने अबतक इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है यानी कि वे फिलहाल अनकैप्ड प्लेयर हैं. आइए जानते उन पांच अनकैड खिलाड़ियों के बारे में जिनपर नीलामी में तगड़ी बोली लग सकती है।

इन खिलाड़ी पर लग सकती तगड़ी बोली

इस सूची में पहला नाम है एन जगदीशन पिछले सीजन में नारायण जगदीशन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा थे लेकिन उन्हें सिर्फ दो मुकाबलों में खेलने का मौका मिला। 27 साल के एन जगदीशन ने विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान एक के बाद एक पांच शतक बनाए। जगदीशन से पहले कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाया था।

वहीं दूसरे पायदान पर मुकेश कुमार है 29 साल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। इसके साथ ही वह सितंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भारत की एकदिवसीय टीम का भी हिस्सा थे। बिना आईपीएल में एक भी मैच खेले मुकेश कुमार ने यह कामयाबी हासिल की है जो काफी तारीफ योग्य है। मुकेश अच्छी लेंथ से बालिंग करने में माहिर हैं और डेथ ओवर्स में भी वह काफी कारगर होते हैं।

वहीं तिसरे पायदा पर आकाश वशिष्ठ है। ऑलराउंडर आकाश वशिष्ठ का सपना मुंबई इंडियंस के लिए खेलना है। मुंबई आकाश वशिष्ठ की मां का होम टाउन भी है। आकाश स्पिन के एक अच्छे खिलाड़ी हैं और बाएं हाथ का विकल्प प्रदान करते हैं। उन्होंने हालिया मुश्ताक अली टी20 प्रतियोगिता में हिमाचल के लिए 163.63 की स्ट्राइक रेट से 216 रन बनाने के अलावा अच्छी स्पिन गेंदबाजी भी की है।

साथ ही चौथे स्थान पर यश ठाकुर है। तेज गेंदबाज यश ठाकुर भी घरेलू क्रिकेट में कमाल का खेल दिखा रहे हैं। यश ठाकुर विदर्भ की फास्ट बॉलिंग यूनिट का एक प्रमुख सदस्य है। यश ने अपनी डेथ बॉलिंग से प्रभावित किया है। सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में यश ने 10 मैचों में 15 विकेट लिए और इस दौरान उनकी इकॉनोमी रेट 7.17 की रही। 24 साल के होने जा रहे यश ठाकुर आईपीएल में पहले भी नेट बॉलर्स के तौर पर जुड़ चुके हैं।

वही संवीर सिंह पाचवे स्थान पर है। पंजाब के उभरते हुए ऑलराउंडर संवीर सिंह ने घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया है। गेंद के साथ स्विंग और सटीकता उनकी सबसे बड़ी ताकत है। इसके साथ ही वह बल्ले से निचले क्रम में उपयोगी बैटिंग भी करते हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में संवीर ने 205.17 की स्ट्राइक रेट से तीन पारियों में कुल 119 रन बनाए। वहीं विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान उन्होंने 156 रन बनाने के अलावा सात विकेट भीलिए।

Leave a comment