
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक और अच्छी खबर सामने आ रही है। भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराकर ब्लाइंड क्रिकेट का T20वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम ने इस मैच में बांग्लादेश को 120 रनों की करारी शिकस्त दी है। बता दें कि,टीम इंडिया ने तीसरी बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। वहीं इससे पहले इंडिया ने साल 2012 में और साल 2017 में खिताब जीता था।
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 277 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, टीम इंडिया इस स्कोर तक सिर्फ 2 विकेट खोकर पहुंची। वहीं जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सकी। इसी के साथ टीम इंडिया ने ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप 2022 पर कब्जा जमा लिया।
आपको बता दें कि, वहीं 278 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक ही नहीं पाई और 20 में 3 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सकी और मुकाबला 120 रनों से हार गई। बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज सलमान ने जरूर 77 रनों की पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। भारत की तरफ से अजय कुमार रेड्डी और ललित मीना ने 1-1 विकेट हासिल किया।
Leave a comment