IND vs AUS DAY 3: अश्विन के आगे कंगारूओं ने टेके घुटने, अकेले ही किया आधी टीम को साफ

IND vs AUS DAY 3: अश्विन के आगे कंगारूओं ने टेके घुटने, अकेले ही किया आधी टीम को साफ

IND vs AUS DAY 3: तीसरे दिन भारत की शुरुआत 321/7के स्कोर से हुई थी, आज शुरुआत में ही रवींद्र जडेजा का विकेट गिर गया था। लेकिन अक्षर पटेल ने एक छोर से मोर्चा संभाले रखा, पहले मोहम्मद शमी और बाद में मोहम्मद सिराज ने अक्षर का बखूबी साथ दिया। मोहम्मद शमी ने ताबड़तोड़ 37रनों की पारी खेली और पहली पारी में टीम इंडिया को 223रनों की बढ़त बना ली थी। सीरीज शुरू होने से पहले भारत के 36 ऑलआउट का मजाक उड़ाने वाला ऑस्ट्रेलिया खुद अब बुरी हालत में है।

आपको बता दें कि,अश्विन के अलावा रवींद्र जडेजा भी कहर बरपा रहे हैं और उन्होंने कप्तान पैट कमिंस को आउट किया। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के 8 विकेट गिर गए हैं और अब भारत को जीत के लिए 2 विकेट चाहिए। बता दें कि,दूसरी पारी में अश्विन ने 5 विकेट झटक है वहीं जडेजा को 2 विकेट मिले है। साथ ही अक्षर पटेल ने भी 1 विकेट निकाली है।

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरू हुए अभी कुछ ही वक्त हुआ है और अब ऐसा लग रहा है कि यह पारी खत्म भी होने वाली है। ऑस्ट्रेलिया ने अपने 6 विकेट सिर्फ 64 के स्कोर पर ही गंवा दिए हैं और रविचंद्रन अश्विन के आगे सब बल्लेबाज फेल नज़र आए हैं। इसी के साथ अश्विन के इस पारी में 5 विकेट हो गए हैं। अश्विन ने टेस्ट करियर में 31वीं बार पारी में पांच विकेट लिए हैं।

Leave a comment