हार के बाद भी फ्रांस को मिले 248 करोड़ रुपए, जानें फिर चैंपियन पर कितने रुपयों की हुई बरसात

हार के बाद भी फ्रांस को मिले 248 करोड़ रुपए, जानें फिर चैंपियन पर कितने रुपयों की हुई बरसात

नई दिल्लीफीफा विश्व कप के फाइनल मेंअर्जेंटीना ने फ्रांस को एक रोमांचक मुकाबले में 4-2 से मात दे दी है। मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने 36 साल के बाद फीफा विश्व कप का ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। वहीं इस जीत के कप्तान लियोनेल मेसी का वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा हो गया है, साथ ही वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बने जिसके लिए उन्हें गोल्डन बॉल का अवॉर्ड भी मिला है। वहीं चैम्पियन अर्जेंटीना ने अपने नाम 18 कैरेट सोने की चमचमाती ट्रॉफी और 42 मिलियन डॉलर यानी करीब 347 करोड़ रुपये किए हैं।

आपको बता दें कि, फाइनल मुकाबले में फ्रांस की ओर से हैट्रिक जमाने वाले किलियन एम्बाप्पे को इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल करने का अवॉर्ड मिला और गोल्डन बूट से उन्हें नवाजा गया है। वहीं फाइनल में हारने वाली फ्रांस टीम पर भी पैसों की बारिश हुई और इस टीम को 30 मिलियन डॉलर यानी करीब 248 करोड़ रुपये का इनाम मिला है। तीसरे स्थान पर रहने वाली क्रोएशिया टीम को लगभग 223 करोड़ रुपये मिले हैं।

किस टीम को कितने पैसे मिले हैं

1. चैंपियन अर्जेंटीना को मिला 42 मिलियन डॉलर (लगभग 347 करोड़ रुपए) का इनाम और 18 कैरेट सोने की चमचमाती ट्रॉफी

2. रनर्स-अप फ्रांस को मिला 30 मिलियन डॉलर (लगभग 248 करोड़ रुपए) का इनाम

3. तीसरे स्थान पर क्रोएशिया को मिला लगभग 223 करोड़ रुपए का इनाम

4. चौथे स्थान पर मोरक्को को मिला लगभग 206 करोड़ रुपए का इनाम

5. वहीं वर्ल्ड कप में शामिल हुई हर एक टीम को 9-9 मिलियन डॉलर

6. प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीमों के 13 मिलियन डॉलर

7. क्वार्टर फाइनल में हारने वाली टीमों के खाते में 17 मिलियन डॉलर 

किस खिलाड़ी को कौन-सा अवॉर्ड मिला

•गोल्डन बॉल अवॉर्ड- लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना)

•गोल्डन बूट अवॉर्ड- किलियन एम्बाप्पे (फ्रांस)

•गोल्डन ग्लव्स अवॉर्ड- इमिलियानो मार्टिनेज़ (अर्जेंटीना)

•बेस्ट यंग प्लेयर अवॉर्ड- एन्ज़ो फर्नांडीज़ (अर्जेंटीना)

•फीफा फेयर प्ले अवॉर्ड- इंग्लैंड

किसने दागे कितने गोलमारे

•किलियन एम्बाप्पे (फ्रांस)- 8 गोल, 2 असिस्ट

•लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना)- 7 गोल, 3 असिस्ट

•ओलिवियर जिरूड (फ्रांस)- 4 गोल

•जूलियन एल्वारेज़ (अर्जेंटीना)- 4 गोल

Leave a comment