'जब विराट बाथरूम में रोए...', चहल ने खोला किंग कोहली के आंसु भरी कहानी का राज

'जब विराट बाथरूम में रोए...', चहल ने खोला किंग कोहली के आंसु भरी कहानी का राज

Virat Kohli Crying: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अपनी आक्रामकता और जुनून के लिए जाने जाते हैं। मैदान पर उनकी ऊर्जा और नेतृत्व ने उन्हें क्रिकेट जगत में एक अलग पहचान दी है। लेकिन हाल ही में भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक पॉडकास्ट में कोहली के उस भावुक पल का जिक्र किया, जिसने फैंस को हैरान कर दिया। चहल ने खुलासा किया कि साल 2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद कोहली बाथरूम में बंद होकर रोए थे।

क्या हुआ था उस दिन?

दरअसल, साल 2019 वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच मैनचेस्टर में खेला गया था। जहां भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 240 रनों का लक्ष्य हासिल करना था। लेकिन भारतीय बल्लेबाजी उस दिन पूरी तरह से बिखर गई। कप्तान विराट कोहली मात्र 1 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने, जिस वजह से पूरी टीम 18 रनों से लक्ष्य से चूक गई। यह हार भारतीय फैंस के लिए एक बड़ा झटका थी, क्योंकि टीम पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही थी।

वहीं, दूसरी तरफ युजवेंद्र चहल उस मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। उन्होंने हाल ही में 'फिगरिंग आउट विद राज शमानी' पॉडकास्ट में इस हार के बाद के माहौल का आंखों देखा हाल बताया। उन्होंने बताया 'मैंने विराट भैया को बाथरूम में रोते हुए देखा। जब मैं आखिरी बल्लेबाज के तौर पर पवेलियन लौट रहा था, तब भी उनकी आंखों में आंसू थे। उस दिन लगभग हर खिलाड़ी की आंखें नम थीं।' चहल ने यह भी कहा कि यह मैच महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी इंटरनेशनल मैच साबित हुआ, जिसने इस हार को और भी दर्दनाक बना दिया।

मालूम हो कि विराट कोहली को मैदान पर हमेशा मजबूत और आक्रामक रवैये के लिए जाना जाता है। लेकिन युजवेंद्र चहल के इस खुलासे ने किंग कोहली के फैंस को एकदम हैरान कर दिया है। 2019 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी कर रहे कोहली के लिए यह हार निजी और पेशेवर रूप से एक बड़ा आघात थी। चहल ने बताया कि कोहली की यह भावुकता केवल उनकी जीत की भूख को ही दर्शाती है। उन्होंने कहा 'विराट भैया की एनर्जी हमेशा एक जैसी रहती है। वह हर दिन मैदान पर उतरते हैं जैसे यह उनका आखिरी मैच हो।'  

Leave a comment