जिस मैदान से किया डेब्यू अब वहीं से होगी विदाई...उस्मान ख्वाजा का रिटायरमेंट ऐलान, कहा - जो किया, दिल से किया

जिस मैदान से किया डेब्यू अब वहीं से होगी विदाई...उस्मान ख्वाजा का रिटायरमेंट ऐलान, कहा - जो किया, दिल से किया

Usman Khawaja Retirement:ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के दिग्गज ओपनर उस्मान ख्वाजा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 39 वर्षीय ख्वाजा ने 01 जनवरी 2026 को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में एक भावुक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि एशेज सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट (4 जनवरी से शुरू) उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। यह मैच सिडनी में ही खेला जाएगा, जहां उन्होंने 2011 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था।

उस्मान ख्वाजा का रिटायरमेंट का ऐलान

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उस्मान ख्वाजा काफी भावुक नजर आए। उन्होंने अपने करियर को याद करते हुए कहा 'क्रिकेट ने मुझे वह सब दिया है जो मैंने कभी सोचा भी नहीं था। यादें, दोस्ती और जीवन के सबक।' उन्होंने परिवार, पत्नी राचेल, बेटियों और टीम साथियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वह अपने करियर को लेकर काफी संतुष्ट है और खुद को भाग्यशाली मानते हुए कहते है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए इतने सारे मुकाबले खेलने का मौका मिला।

उस्मान ख्वाजा ने अपने करियर में सामना की गई चुनौतियों का भी जिक्र किया। पाकिस्तान में जन्मे और मुस्लिम पृष्ठभूमि से आने वाले ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के पहले मुस्लिम टेस्ट क्रिकेटर बने। उन्होंने कहा 'मैं एक गर्वित मुस्लिम, लड़का हूं पाकिस्तान से, जिसे कहा गया था कि वो कभी ऑस्ट्रेलियाई टीम में नहीं खेल पाएगा। लेकिन देखो अब मैं कहां हूं।'मुझे खुशी है कि मैं अपनी शर्तों और आत्मसम्मान के साथ वापस जा रहा हूं। उन्होंने कहा है कि अगली पीढ़ी के लिए यह सफर आसान हो और मैं उन्हें प्रेरित कर सकूं।

सिडनी से डेब्यू और विदाई

बता दें, ख्वाजा का करियर 15 साल लंबा रहा। जहां उन्होंने अब तक 87 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 643.39 के औसत से कुल 6206 रन बनाए हैं। उनके नाम 16 शतक और 28 अर्धशतक दर्ज हैं। सिडनी टेस्ट उनके 88वें और आखिरी टेस्ट के रूप में दर्ज होगा। सिडनी में होने वाला मैच उनका 88वां टेस्ट मैच होगा।

इसके अलावा ख्वाजा ने 40 वनडे मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने 42 के औसत से 1554 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतकीय और 12 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। तो वहीं, टी20 इंटरनेशनल में उस्मान ख्वाजा को 9 मुकाबले खेले। उसमें उन्होंने 26.77 के औसत से 241 रन बनाए हैं।

Leave a comment