IND vs ENG 5th Test: भारत-इंग्लैंड के बीच आज से शुरू होगी ओवल की जंग? टीम इंडिया के लिए 'करो या मरो'

IND vs ENG 5th Test: भारत-इंग्लैंड के बीच आज से शुरू होगी ओवल की जंग? टीम इंडिया के लिए 'करो या मरो'

IND vs ENG 5th Test, Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के बीच 31जुलाई से लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाएगा। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही इस सीरीज में इंग्लैंड 2-1से आगे है। ऐसे में भारत को सीरीज बराबर करने के लिए इस मैच में जीत की सख्त जरूरत है। तो आइए जानते है क्या कहती हैं ओवल मैदान की पिच रिपोर्ट?

क्या कहती हैं ओवल मैदान की पिच रिपोर्ट? 

जानकारी के अनुसार, केनिंगटन ओवल की पिच अपनी बल्लेबाजी के अनुकूल प्रकृति के लिए जानी जाती है। यह पिच आमतौर पर सपाट और सख्त होती है, जो बल्लेबाजों को उनके शॉट्स खेलने में मदद करती है। हाल के काउंटी चैंपियनशिप मैचों में इस मैदान पर बड़े स्कोर देखे गए हैं, जैसे कि सर्रे ने डरहम के खिलाफ पहली पारी में 820रन बनाए थे। औसतन, इस मैदान पर पहली पारी का स्कोर 343रन रहा है और रन रेट 2.91रन प्रति ओवर के आसपास रहता है।

हालांकि, इस बार पिच पर हल्की घास देखी गई है, जो तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद दे सकती है। पहले दिन सुबह के सत्र में स्विंग और सीम मूवमेंट की संभावना है, जिसका फायदा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जैसे क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, और जोफ्रा आर्चर उठा सकते हैं। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और अक्षर दीप अहम भूमिका निभा सकते हैं, खासकर अगर जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जाता है।

बता दें, द ओवल के मैदान पर अभी तक कुल 112  मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 42 मुकाबलों में जीत हासिल की है और टारगेट चेज करने वाली टीम ने 30 मैच अपने नाम किए हैं। ऐसे में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच में टॉस अहम रोल निभाएगा, क्योंकि जो भी टीम टॉस जीतेगी। वह पहले बैटिंग कर सकती है। इस ग्राउंड पर पहले बैटिंग करने वाली टीम ने ज्यादा मुकाबले जीते हैं।

Leave a comment