लगातार 8वीं T20 सीरीज भारत के नाम, हार्दिक पांड्या ने रचा नया कीर्तिमान; तोड़ा युवराज सिंह का ऑल टाइम रिकॉर्ड

लगातार 8वीं T20 सीरीज भारत के नाम, हार्दिक पांड्या ने रचा नया कीर्तिमान; तोड़ा युवराज सिंह का ऑल टाइम रिकॉर्ड

India Wins 8th T20 Series:दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में 30रनों की शानदार जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज 3-1से अपने नाम कर ली। भारत की यह लगातार 8वीं द्विपक्षीय टी20सीरीज जीत है, जो दिसंबर 2023से शुरू हुई स्ट्रीक का हिस्सा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस हाई-स्कोरिंग मैच में हार्दिक पांड्या की विस्फोटक पारी ने सबका ध्यान खींचा। जहां उन्होंने महज 16गेंदों में अर्धशतक जड़कर युवराज सिंह के बाद भारतीयों में सबसे तेज़ टी20अर्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी का जलवा

बता दें, 19दिसंबर को अहमदाबाद में खेले गए पांचवें टी20में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। भारतीय ओपनर्स संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने तेज़ शुरुआत दी, लेकिन असली तूफान तो तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या ने मचाया। तिलक ने 42गेंदों में 73रनों की पारी खेली, जबकि हार्दिक ने सिर्फ 25गेंदों में 63रन ठोके, जिसमें 5चौके और 5छक्के शामिल है। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 105रनों की साझेदारी की, जिससे भारत 20ओवर में 231/5का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रहा।

इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही। क्विंटन डी कॉक ने 35गेंदों में 65रन बनाए, लेकिन वरुण चक्रवर्ती (4विकेट) और जसप्रीत बुमराह की कसी हुई गेंदबाजी ने मैच पलट दिया। दक्षिण अफ्रीका 20ओवर में 201/8तक ही पहुंच सकी और भारत ने 30रनों से जीत दर्ज की।

भारत की लगातार 8वीं सीरीज जीत

दरअसल, यह जीत भारत की लगातार 8वीं द्विपक्षीय टी20सीरीज जीत है। दिसंबर 2023से अब तक टीम ने कोई सीरीज नहीं हारी। इस दौरान अफगानिस्तान, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे, श्रीलंका और अब दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों को हराया गया। फरवरी 2026में होने वाले टी20वर्ल्ड कप से पहले यह फॉर्म टीम इंडिया के लिए बड़ा कॉन्फिडेंस बूस्टर है।

युवराज के बाद सबसे तेज़ भारतीय अर्धशतक

दूसरी तरफ, मैच का सबसे बड़ा हाइलाइट रहा हार्दिक पांड्या का 16गेंदों में अर्धशतक। यह भारतीय खिलाड़ियों में दूसरा सबसे तेज़ टी20अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक है। नंबर-1पर अभी भी युवराज सिंह का 2007टी20वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12गेंदों का रिकॉर्ड कायम है। तो वहीं, हार्दिक को उनकी ऑलराउंड परफॉर्मेंस (63रन और विकेट) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हार्दिक ने अपनी पारी में कॉर्बिन बॉश और जॉर्ज लिंडे जैसे गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। पहले बॉल पर छक्का और फिर लगातार बड़े शॉट्स से उन्होंने स्टेडियम को रोशन कर दिया।

इसके अलावा, हार्दिक ने एक और खास उपलब्धि हासिल की है। वे भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए जिन्होंने सबसे ज्यादा बार (4बार) टी20में अर्धशतक और विकेट दोनों लिया। इसमें वे युवराज सिंह (3बार) को पीछे छोड़कर नंबर-1पर पहुंच गए।

भारत के सबसे तेज़ टी20अर्धशतक:

युवराज सिंह:12गेंदें (2007, इंग्लैंड)

हार्दिक पांड्या:16गेंदें (2025, दक्षिण अफ्रीका)

अभिषेक शर्मा:17 गेंदें (पिछला रिकॉर्ड)

Leave a comment