IND vs AUS: ROKO' की शानदार वापसी पर फिरा पानी, AUS ने पहले वनडे में भारत को 7 विकेट से हराया; गिल ने कह दी बड़ी बात

IND vs AUS: ROKO' की शानदार वापसी पर फिरा पानी, AUS ने पहले वनडे में भारत को 7 विकेट से हराया; गिल ने कह दी बड़ी बात

IND vs AUS ODI Match:भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गजों रोहित शर्मा और विराट कोहली ने सात महीनों बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी तो की, लेकिन धमाकेदार प्रदर्शन नहीं कर पाएं। ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले वनडे में 7 विकेट की करारी हार झेलने के बाद 'ROKO' जोड़ी का कमबैक कैंपेन शुरुआत से ही ठप हो गया। बारिश से प्रभावित इस मैच में शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम 136/9 का स्कोर ही खड़ा कर सकी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने डीएलएस तरीके से संशोधित 131 रनों का लक्ष्य 21.1 ओवर में हासिल कर लिया। मिशेल मार्श की अगुवाई वाली कंगारू टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

भारत का पदर्शन रहा खराब

बता दें, मैच ऑस्ट्रेलिया के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया, जहां बारिश ने चार बार खेल को रोका और इसे 26-26 ओवर के मुकाबले में बदल दिया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, जो उनके लिए सही साबित हुई। पर्थ की उछाल भरी पिच पर जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क ने नई गेंद से धमाल मचा दिया। रोहित शर्मा (8) को हेजलवुड ने सस्ते में पवेलियन लौटाया, तो विराट कोहली (0) स्टार्क का शिकार बने। कप्तान शुभमन गिल (10) को नाथन एलिस ने लेग साइड पर स्ट्रैंगल्ड आउट कर सीरीज का पहला बड़ा झटका दिया। भारत के टॉप-3 बल्लेबाज 9 ओवर में ही पवेलियन लौट चुके थे और टीम 45/4 तक सिमट चुकी थी।

इसके अलावा केएल राहुल (38, 31 गेंद) और अक्षर पटेल (31, 38 गेंद) ने कुछ संभलाने की कोशिश की, लेकिन कुल मिलाकर भारत का स्कोर 136/9 ही रहा। नितीश कुमार रेड्डी ने नाबाद 19 (11 गेंद) रन बनाकर कुछ हलचल दिखाई, लेकिन यह काफी नहीं था। गेंदबाजी में हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को कोई सफलता नहीं मिली। वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर ने कुछ ओवर डाले, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने उन्हें आसानी से संभाला।

ऑस्ट्रेलिया का पदर्शन

स्कोर के चेज में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी लड़खड़ाई, लेकिन मिशेल मार्श (46) और मैट रेनशॉ (21) ने इसे आसान बना दिया। ट्रेविस हेड और मैथ्यू शॉर्ट शुरुआती विकेट गंवा बैठे, लेकिन जोश फिलिप (अच्छी फॉर्म में दिखे) और मार्श ने 4.5 ओवर शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की गेंदबाजी में गहराई की कमी साफ नजर आई, खासकर स्पिन विभाग में। यह भारत की 2025 में पहली वनडे हार है, जो उनकी 8 लगातार जीतों की लय को तोड़ देती है।

मैच के बाद दोनों कप्तानों ने क्या कहा?

मैच हारने के बाद टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने निराशा जताते हुए कहा 'पावरप्ले में तीन विकेट गंवाने से हम हमेशा कैच-अप गेम खेलते रहते हैं। यह कभी आसान नहीं होता। लेकिन इस मैच से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है और कई पॉजिटिव्स भी हैं। हम 130+ का बचाव कर रहे थे और अंत तक नहीं, लेकिन काफी गहराई तक खेलते रहे।' गिल ने रोहित-कोहली की वापसी पर भी बात करते हुए कहा 'ऐसे दिग्गजों की कप्तानी करना मेरे लिए बड़ा सम्मान है।' मालूम हो कि यह गिल की वनडे कप्तानी में पहली हार है, जो उन्हें विराट कोहली के बाद दूसरे भारतीय कप्तान बनाती है, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट्स में पहला मैच गंवाया।

दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मार्श ने जीत का श्रेय तेज गेंदबाजों को दिया। उन्होंने कहा 'नई गेंद से हम सटीक थे। फिलिप ने अच्छी शुरुआत दी और युवा खिलाड़ियों को मौके देकर हम एंजॉय कर रहे हैं।' ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में मैट रेनशॉ और मिशेल ओवेन ने डेब्यू किया।  

Leave a comment