Asia Cup 2025: एशिया कप में इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, देखें टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल

Asia Cup 2025: एशिया कप में इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, देखें टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल

Asia Cup IND vs PAK: क्रिकेट फैंस को अक्सर भारत-पाकिस्तान के मुकाबले का बेसब्री से इंतजार रहता है। लेकिन अब इंतजार खत्म हो चुका है। दरअसल, एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शनिवार 26 जुलाई को एशिया कप की तारीखों का ऐलान कर दिया। पुरुष क्रिकेट टीम के बीच होने वाला एशिया कप 09 से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा। वहीं, सबसे रोमांचक टीम का मुकाबला यानी भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगी। बता दें, भारत इस टूर्नामेंट का आधिकारिक मेजबान है।

एशिया कप 2025 का शेड्यूल

एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। टूर्नामेंट 09 सितंबर से शुरू होगा और फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 13 मैच खेले जाएंगे, जिसमें ग्रुप स्टेज, सुपर फोर और फाइनल शामिल हैं। वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला ग्रुप स्टेज में 14 सितंबर को खेला जाएगा। एशिया कप 2025 में भाग लेने वाली आठ टीमें हैं: भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग।

09 सितंबर, 2025 से शुरू होगा टूर्नामेंट

09 सितंबर- अफगानिस्तान vs हांगकांग

10 सितंबर- भारत vs यूएई

11 सितंबर- बांग्लादेश vs हांगकांग

12 सितंबर- पाकिस्तान vs ओमान

13 सितंबर- बांग्लादेश vs श्रीलंका

14 सितंबर- भारत vs पाकिस्तान

15 सितंबर- श्रीलंका vs हांगकांग, यूएई vs ओमान

16 सितंबर- बांग्लादेश vs अफगानिस्तान

17 सितंबर- पाकिस्तान vs यूएई

18 सितंबर- श्रीलंका vs अफगानिस्तान

19 सितंबर- भारत vs ओमान

20 सितंबर- ग्रुप बी 1 vs ग्रुप बी 2 (सुपर फोर)

21 सितंबर- ग्रुप ए 1 vs ग्रुप ए 2 (सुपर फोर)

22 सितंबर- रेस्ट

23 सितंबर- ग्रुप ए 2 vs ग्रुप बी 1 (सुपर फोर)

24 सितंबर- ग्रुप ए 1 vs ग्रुप बी 2 (सुपर फोर)

25 सितंबर- ग्रुप ए 2 vs ग्रुप बी 2 (सुपर फोर)

26 सितंबर- ग्रुप ए 1 vs ग्रुप बी 1 (सुपर फोर)

27 सितंबर- ब्रेक डे

28 सितंबर- फाइनल

वहीं, एशिया कप 2025 में आठ टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है।

ग्रुप A: भारत, पाकिस्तान, यूएई, ओमान

ग्रुप B: श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हांगकांग

प्रत्येक ग्रुप में राउंड-रॉबिन प्रारूप में मैच खेले जाएंगे। जिसमें शीर्ष दो टीमें सुपर फोर स्टेज के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर फोर में भी राउंड-रॉबिन प्रारूप होगा और शीर्ष दो टीमें फाइनल में भिड़ेंगी।   

Leave a comment