Asia Cup 2025: श्रीलंका को धूल चटाने के बाद PAK ने सुपर-4 की पॉइंट्स टेबल में मारी एंट्री, टीम इंडिया की पकड़ मजबूत

Asia Cup 2025: श्रीलंका को धूल चटाने के बाद PAK ने सुपर-4 की पॉइंट्स टेबल में मारी एंट्री, टीम इंडिया की पकड़ मजबूत

Asia Cup Super-4 Points Table: एशिया कप 2025 के सुपर-4 चरण में मंगलवार को हुए तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया। यह जीत पाकिस्तान के लिए 'मस्ट-विन' थी, क्योंकि इससे पहले वे भारत के हाथों दो बार हार चुके थे। इसी जीत के साथ अब पाकिस्तान ने सुपर-4 की पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है, जबकि टीम इंडिया अपनी एकमात्र जीत के दम पर टॉप पर बरकरार है। वहीं, तीसरे नंबर पर बांग्लादेश है। वहीं, अगर अगले मैच में श्रीलंका जीतती है तो एक बार फिर भारत-पाकिस्तान आमने-सामने आ सकते हैं।

पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच का मुकाबला

अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाजों ने उन्हें 20 ओवरों में सिर्फ 133/8 रन पर रोक दिया। श्रीलंका की पारी में कमिंदू मेंडिस ने अकेले 50 रन (44 गेंदें) बनाए, जो उनकी टीम का इकलौता अर्धशतक था। बाकी बल्लेबाज का जलवा नहीं दिखा सकें, जिसमें कप्तान दसमंथा चमीरा और वानिंदु हसरंगा का नाम शामिल है, जो ज्यादा देर तक मैदान पर टिक नहीं पाएं।

दूसरी तरफ, लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत शानदार रही। पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े। लेकिन उसके बाद माहेश थीक्षाना (2/24) और वानिंदु हसरंगा (2/27) ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को 80/5 तक लटका दिया। ऐसे में मैच का टर्निंग पॉइंट बना हुसैन तलत और मोहम्मद नवाज की नाबाद 58 रनों की साझेदारी (41 गेंदें)। तलत ने 32 (30 गेंदें) और नवाज ने 38 (24 गेंदें) रन बनाए, जिसमें नवाज के आखिरी ओवर में लगाए तीन छक्कों ने पाकिस्तान को 18 ओवरों में 138/5 पर पहुंचा दिया। यह जीत पाकिस्तान को टूर्नामेंट में जिंदा रखने वाली साबित हुई।

सुपर-4 पॉइंट्स टेबल

पाकिस्तान की इस जीत के बाद सुपर-4 की पॉइंट्स टेबल कुछ हद तक बदल चुकी है। सभी तीन टीमें भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश 2-2 अंकों पर हैं, लेकिन नेट रन रेट (एनआरआर) के आधार पर क्रम निर्धारित हुआ है। श्रीलंका की दूसरी हार ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है। प्वाइंट्स टेबल में भारतीय टीम अभी एक मैच के बाद 2 अंकों के साथ पहले नंबर पर बनी हुई है, जिसमें उसका नेट रनरेट 0.689 का है।

वहीं पाकिस्तान को पहले मुकाबले में हार का मुंह देखने वहीं पड़ा था। लेकिन अपने दूसरे मैच में श्रीलंकाई टीम को 5 विकेट से मात देने के साथ सुपर-4 में पहली जीत दर्ज की। जिसके बाद पाकिस्तान अब 2 मैचों के बाद 2 अंकों के साथ सुपर-4 की प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है, जिसमें उसका नेट रनरेट 0.226 का है। इसके अलावा बांग्लादेश एक मैच के बाद 2 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं, जिसमें उनका नेट रनरेट 0.121 का है। श्रीलंका को अपने दोनों ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है, जहां टीम का नेट रनरेट -0.590 का है।

Leave a comment