Asia Cup 2025 Ind VS Pak: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार 14सितंबर को खेले गए एशिया कप 2025के ग्रुप ए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7विकेट से करारी शिकस्त दी। यह मैच न सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर भारत की वर्चस्व की मिसाल बना, बल्कि कप्तान सूर्यकुमार यादव के जन्मदिन पर एक यादगार तोहफा भी साबित हुआ। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन भारतीय रिपनरों के जाल में फंसकर महज 127रन पर 9विकेट गंवा दिए। भारत ने लक्ष्य को 15.5ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर 131रन हासिल किए, जिसमें सूर्यकुमार की नाबाद 47रनों की शानदार पारी ने अहम भूमिका निभाई।
पाकिस्तान की बल्लेबाजी
बता दें, पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतते ही बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन उनकी टीम ज्यादा समय तक मैदान पर टिक नहीं पाई। शुरुआत में ओपनर शाहिबजादा फरहान ने 40रन (44गेंद) की जिडी पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज स्पिन के जाल में उलझ गए। कुलदीप यादव ने 3/18के शानदार आंकड़े के साथ पाकिस्तानी मध्यक्रम को ध्वस्त किया, जबकि अक्षर पटेल ने 2/18लेकर कसी हुई गेंदबाजी की। जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ने भी एक-एक विकेट चटकाया।
पाकिस्तान का स्कोर कभी रनरेट से आगे नहीं बढ़ सकाा एक समय 7विकेट पर 80रन तक सिमट चुकी टीम को शाठीज शाठ अफरीदी ने अंतिम ओवरों में 33रनों (16गेंद) की ताबड़तोड़ पारी खेली। लेकिन वावूद इसके पाकिस्तानी बल्लेवाजों ने टीम इंडिया को 128रनों का लक्ष्य दिया, जो टी20में किसी भी आक्रामक वेज के लिए अपर्याप्त था।
भारत की शानदार जीत
वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा ओपनर अभिषेक शर्मा ने 31रन (13मेंद) की विस्फोटक शुरुआत की, जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल थेो शुभमन गिल ने भी 20रनों का योगदान दिया, लेकिन सलमान अली आगा ने 41/2के स्कोर पर दोनों ओपनरों को पवेलियन भेज दिया। यहां से तिलक कर्मा (25) के संभलाव की कोशिश की, लेकिन असली दीये बने कमान सूर्यकुमार यादवा
अपने जन्मदिन पर पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए सूर्या ने 37 गेंदों पर 47 रनठोके, जिसमें एक शानदार छक्का अंतिम ओवर में मैच समाप्त करने वाला सावित हुआ शिवम दुबे ने 10 रनों से उनका साथ दिया। जिसके साथ ही भारत के 131/3 के स्कोर पर जीत हासिल की, जिसमें 25 गेंदें शेष रह गईी यह जीत भारत को सुपए में शीर्ष पर पहुंचा चुकी है, जहां उनके 4 अंक हैं और नेट रन रेट शानदार है।
Leave a comment