
Akash Deep News: भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए तेज गेंदबाज आकाश दीप ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरीं। वहीं, अब एक बार फिर आकाश दीप चर्चा का विषय बन चुके हैं। दरअसल, आकाश दीप ने 07अगस्त को लखनऊ के एक कार शोरूम से एक काले रंग की टोयोटा फॉर्च्यूनर खरीदी थी। लेकिन इस खुशी का जश्न ज्यादा दिन तक नहीं टिक सका।
उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने उन्हें और कार डीलरशिप को एक नोटिस जारी कर दिया। उन पर आरोप है कि उन्होंने बिना रजिस्ट्रेशन और हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लग्जरी गाड़ी खरीद ली। नोटिस के जरिए आकाशदीप को रजिस्ट्रेशन ना होने तक गाड़ी नहीं चलाने की हिदायत दी गई है। इसी के साथ चेतावनी दी गई है कि अगर गाड़ी सड़क पर दिखी तो सीज कर दी जाएगी।
क्या है पूरा मामला?
उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने बताया कि आकाश दीप की नई टोयोटा फॉर्च्यूनर में अनिवार्य हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी नहीं की गई थी। मोटर वाहन अधिनियम, 1988के अनुसार, बिना रजिस्ट्रेशन और HSRP के कोई भी वाहन सार्वजनिक तौर पर सड़कों पर नहीं चलाया जा सकता। जांच में पाया गया कि आकाश दीप की कार का बिक्री बिल 07अगस्त को जारी हुआ था और बीमा 08अगस्त को किया गया था। लेकिन रोड टैक्स का भुगतान और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हुई थी।
इसके बावजूद, वाहन को सड़क पर चलाते हुए देखा गया, जिसके बाद परिवहन विभाग ने सख्त कार्रवाई की। जिसके बाद उन्हें नोटिस जारी कर निर्देश दिया गया है कि जब तक रजिस्ट्रेशन, HSRP, और अन्य वैधानिक प्रक्रियाएं पूरी नहीं हो जातीं, तब तक वह इस कार को सड़क पर नहीं चला सकते। नियमों का उल्लंघन करने पर उनकी कार जब्त की जा सकती है और कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
डीलरशिप पर भी कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, लखनऊ के चिनहट इलाके में स्थित मेसर्स सनी मोटर्स ने आकाश दीप को कार बेची थी। इसलिए अब कार डीलरशिप पर भी कार्रवाई की जाएगी। डीलरशिप ने केंद्रीय मोटरयान नियमावली, 1989 के नियम 44 का उल्लंघन करते हुए बिना रजिस्ट्रेशन और HSRP के कार डिलीवर कर दी। इसके चलते डीलरशिप का लाइसेंस एक महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, उन्हें 14 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने का नोटिस जारी किया गया है। यदि डीलरशिप समय पर जवाब देने में विफल रहती है, तो उनका ट्रेड सर्टिफिकेट रद्द किया जा सकता है।
Leave a comment