विदाई का साल रहा 2025...विराट-रोहित-पुजारा समेत कई खिलाड़ियों ने लिया संन्यास

विदाई का साल रहा 2025...विराट-रोहित-पुजारा समेत कई खिलाड़ियों ने लिया संन्यास

Indian Cricketers Retired in 2025:साल 2025 भारतीय क्रिकेट के लिए एक भावुक मोड़ साबित हुआ, जहां कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय या घरेलू क्रिकेट से अलविदा कहा। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सितारों ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर फैंस को झटका दिया, जबकि चेतेश्वर पुजारा और अमित मिश्रा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों ने सभी प्रारूपों से रिटायरमेंट लिया। इस साल कुल मिलाकर कम से कम आठ प्रमुख भारतीय क्रिकेटरों ने संन्यास की घोषणा की, जो भारतीय टीम के संक्रमण काल को दर्शाता है। इनमें से कई खिलाड़ी विश्व कप विजेता टीमों का हिस्सा रहे और लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट की रीढ़ बने रहे। तो चलिए इन सभी क्रिकेटरों की उपलब्धियों के बारे में जानते हैं।

रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा

क्रिकेटरों के संन्यास की लिस्ट में पहला नाम भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का आता है। जिन्होंने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। 11 साल के टेस्ट करियर में रोहित ने 67 मैचों में 4301 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। उनका औसत 40.57 रहा। उन्होंने 24 टेस्ट मैचों में कप्तानी की, जिसमें 12 जीत दर्ज कीं। हालांकि, रोहित वनडे में अभी भी सक्रिय हैं। इंग्लैंड दौरे से पहले यह फैसला लिया गया और शुभमन गिल को नया टेस्ट कप्तान बनाया गया।

विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट

रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के ऐलान के एक हफ्ते बाद 12 मई ने भी रिटायरमेंट ले ली। 14 साल के शानदार करियर में उन्होंने 123 टेस्ट मैचों में 9230 रन बनाए, औसत 46.85 के साथ 30 शतक लगाए। विराट भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे, जिन्होंने 68 मैचों में 40 जीत हासिल कीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर टेस्ट क्रिकेट को अपनी जिंदगी का अहम हिस्सा बताया। हालांकि, विराट वनडे में अभी भी सक्रिय हैं।

चेतेश्वर पुजारा का सभी प्रारूपों से संन्यास

अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 24 अगस्त को सभी प्रारूपों से रिटायरमेंट लिया। 2010 में डेब्यू करने वाले पुजारा ने 103 टेस्ट और 5 वनडे खेले, जिसमें टेस्ट में 7195 रन (औसत 43.60, 19 शतक, 35 अर्धशतक) बनाए। घरेलू मैदानों पर उनका औसत 52 से ऊपर रहा। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 2018-19 और 2020-21 सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई। आखिरी टेस्ट 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेला। रिटायरमेंट के बाद वे सौराष्ट्र और ससेक्स के साथ रेड-बॉल क्रिकेट में सक्रिय रहे।

वरुण आरोन का सभी प्रारूपों से संन्यास

पूर्व तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने जनवरी 2025 की शुरुआत में सभी प्रारूपों से संन्यास लिया। इस दौरान उन्होंने 9 टेस्ट और 9 वनडे खेले, लेकिन चोटों ने उनके करियर को प्रभावित किया। आरोन 2011 में डेब्यू करने के बाद भारतीय टीम के नियमित सदस्य नहीं बन सके।

2011 विश्व कप विजेता पियूष चावला का संन्यास

2011 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य स्पिनर पियूष चावला ने जून 2025 में रिटायरमेंट लिया। उन्होंने भारत के लिए 25 टेस्ट, 25 वनडे और 3 टी20 खेले, लेकिन लंबे समय से टीम से बाहर थे। चावला IPL में सक्रिय रहे।

लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने लिया रिटायरमेंट

लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 4 सितंबर 2025 को सभी प्रोफेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली। उन्होंने 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 में भारत का प्रतिनिधित्व किया, कुल 156 विकेट लिए। मिश्रा इसके अलावा वे IPL में दिल्ली कैपिटल्स और अन्य टीमों के लिए खेले।

अन्य प्रमुख नाम

इसके अलावा रिद्धिमान साहा (सभी प्रारूप), मोहित शर्मा (सभी प्रारूप), ऋषि धवन (व्हाइट-बॉल क्रिकेट) और कृष्णप्पा गौतम (अंतरराष्ट्रीय और फर्स्ट-क्लास) ने भी 2025 में संन्यास लिया। ये खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में योगदान देते रहे, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कम सक्रिय थे  

Leave a comment