
Sourav Ganguly Birthday: आज 8जुलाई को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। 'प्रिंस ऑफ कोलकाता' व 'रॉयल बंगाल टाइगर' के नाम सेमशहूर इस दिग्गज को उनकी शानदार बल्लेबाजी और आक्रामक कप्तानी के लिए हमेशा याद किया जाता है। 'गॉड ऑफ द ऑफ साइड' कहलाने वाले गांगुली ने अपनी खूबसूरत ऑफ साइड शॉट्स से फैंस का दिल जीता, जबकि उनकी कप्तानी में एक युवा भारतीय टीम ने विदेशी जमीन पर जीत का परचम लहराना सीखा। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में कई ऐतिहासिक फैसले लिए, जिनमें से पांच ऐसे हैं जो आज भी क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में ताजा हैं और 'दादा' की दूरदर्शिता को सलाम करते हैं।
सौरव गांगुली के दमदार फैसले जिन्होंने रचा इतिहा
सधोनी को नंबर-3पर उतारने का मास्टरस्ट्रोक: सौरव गांगुली ने 2005में विशाखापट्टनम वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ युवा एमएस धोनी को नंबर-3पर बल्लेबाजी के लिए भेजकर सबको हैरान कर दिया। यह जोखिम भरा कदम तब सही साबित हुआ जब धोनी ने 123गेंदों में 148रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसने उनके करियर को नई उड़ान दी।
कोहली की कप्तानी और द्रविड़ की नियुक्ति: BCCIअध्यक्ष के रूप में गांगुली ने 2021-22में विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटाने का विवादास्पद फैसला लिया, जिसके बाद कोहली ने टेस्ट कप्तानी भी छोड़ी। साथ ही, 2021टी20विश्व कप के बाद गांगुली ने राहुल द्रविड़ को हेड कोच नियुक्त कर भारतीय क्रिकेट को नई दिशा दी।
डे-नाइट टेस्ट और घरेलू क्रिकेटरों का हित: 2019में गांगुली ने कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ भारत का पहला डे-नाइट टेस्ट आयोजित कर इतिहास रचा। इसके अलावा, उन्होंने 2021-22से घरेलू क्रिकेटरों की मैच फीस बढ़ाई, जिसमें पुरुषों को 40-60हजार और महिलाओं को 20हजार रुपये प्रतिदिन मिले। साथ ही, 2019-20में कोरोना प्रभावित सीजन के लिए 50%मुआवजा सुनिश्चित किया।
Leave a comment