ऋषभ पंत की हो सकती है टीम इंडिया में एंट्री, क्या T20 वर्ल्ड कप में मिलेगा मौका?

ऋषभ पंत की हो सकती है टीम इंडिया में एंट्री, क्या T20 वर्ल्ड कप में मिलेगा मौका?

Rishabh Pant in Team India: इस साल जून में होने वाला T20 वर्ल्ड कप भले ही अभी दूर हो, लेकिन उससे पहले ही इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि इस बार भारतीय टीम के साथ कौन से खिलाड़ी अमेरिका और वेस्टइंडीज जाएंगे। इस बीच अच्छी खबर आई है कि पिछले डेढ़ साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। अगर वह T20 वर्ल्ड कप में खेलते नजर आएं तो चौंकिएगा मत।

पंत करीब डेढ़ साल तक रहे बाहर

साल 2022 के अंत में ऋषभ पंत एक भयानक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। इसके बाद से वह लगातार क्रिकेट मैदान से दूर हैं। लेकिन करीब 16 महीने बाद उनकी मैदान पर वापसी IPLके जरिए हुई, जहां वह एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं। इस बीच क्रिकबज के हवाले से खबर सामने आई है कि वह भारतीय टीम में भी एंट्री कर सकते हैं। वह चयनकर्ताओं के रडार पर हैं। उनकी वापसी की संभावनाएं काफी प्रबल हैं।

ऋषभ पंत की IPLमें वापसी

इस साल अब तक ऋषभ पंत ने IPLमें जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसके बाद वह बाकी विकेटकीपर बल्लेबाजों से काफी आगे निकल गए हैं। साथ ही उन्होंने जिस तरह की फिटनेस दिखाई है उससे भारतीय टीम के चयनकर्ताओं को विश्वास हो गया है कि वह अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी वापसी कर सकते हैं। अगर वह ऐसे ही खेलते रहे और कोई दिक्कत नहीं हुई तो संभव है कि वह वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेलते नजर आएं।

बल्लेबाजी में धमाल और कीपिंग भी कमाल हैं पंत

इस साल के IPLमें पंत ने अब तक जो 5 मैच खेले हैं, उनमें उनका स्कोर 18, 28, 51, 55 और 1 रहा है। यानी उन्होंने अब तक दो अर्धशतक लगाए हैं और कुल 153 रन आए हैं। बल्ला। वह अपने पुराने परिचित अंदाज में चौके-छक्के लगा रहे हैं, साथ ही कीपिंग करते समय गजब की फुर्ती भी दिखा रहे हैं। माना जा रहा है कि एक महीने के अंदर टीम इंडिया का चयन हो जाएगा। IPLके पहले राउंड से बाहर होने वाली 6 टीमों के खिलाड़ी पहले ही अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे, जबकि जो 4 टीमें रहेंगी उनके खिलाड़ी बाद में जाएंगे।

Leave a comment