
PM’s XI vs India: भारत और ऑस्ट्रेलिया की पीएम 11 के बीच खेले गए अभ्यास मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की। इस प्रैक्टिस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पीएम XI को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। बता दें, इस समय भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में पिंक बॉल (दिन-रात्रि) से खेला जाना है।
बता दें, इस अभ्यास मैच के पहले दिन बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण 30 नवंबर शनिवार को एक भी गेंद नहीं फेंकी गई। वहीं, दूसरे दिन भी मुकाबला बारिश से प्रभावित रहा। ऐसे में यह मुकाबला 46-46 ओवर्स का कर दिया गया।
अभ्यास मैच में भारत की जीत
प्राइम मिनिस्टर इलेवन (PM XI)की टीम ने 240 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 241 रनों के टारगेट को 42.5 ओवरों में चार विकेट खोकर अचीव किया। ये अभ्यास मैच था, इसलिए जीतने के बाद भी भारतीय टीम ने बाकी के 3.1 ओवर्स भी खेले।
PM XIके खिलाफ हर्षित राणा ने 6 ओवर में 44 रन देकर 4 अहम विकेट हासिल किए। उन्होंने 6 बॉलों में ही चार विकेट ले लिए थे। वहीं, आकाशदीप ने 2 विकेट अपने नाम किए। इनके अलावा मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जेडजा और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।
भारतीय खिलाड़ियों की बल्लेबाजी
इस मैच में भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने 16.3 ओवरों में 75 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 9 चौके की मदद से 59 गेंदों पर 45 रन बनाए। वहीं केएल राहुल ने 44 गेंदों पर 27 रन बनाए। जिसमें 4 चौके लगाकर वह रिटायर्ड हर्ट हुए। इसके अलावा रोहित शर्मा ने 4 रन बनाए।
रोहित के आउट होने के बाद शुभमन गिल और नीतीश रेड्डी ने मोर्चा संभाला। शुभमन 62 गेंदों पर 50 रन (7 चौके) का अर्धशतक बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। वहीं, नीतीश ने 32 गेंदों पर 42 रन बनाए। जिसमें 5 चौके और एक सिक्स शामिल हैं। नीतीश को लॉयड पोप ने बोल्ड किया। इनके अलावा रवींद्र जडेजा ने 27 रन, वॉशिंगटन सुंदर ने 41 रन बनाए।
कैसा रहा PM XIका प्रदर्शन?
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने प्राइम मिनिस्टर इलेवन (PM XI)की शुरुआत अच्छी नहीं रही। PM XIदो विवेट खोकर सिर्फ 22 रन ही बना सका। मोहम्मद सिराज ने मैट रेनशॉ (5) को आउट कर पहला विकेट लिया। तो वहीं, आकाश दीप ने जेडेन गुडविन (4) को आउट कर दूसरा विकेट लिया।
इसके बाद ओपनर सैम कोंस्टास और जैक क्लेटन ने मिलकर पारी संभाली। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 109 रनों की पार्टनरशिप हुई। यहां से हर्षित राणा ने 2 ओवरों में चार विकेट लेकर सामने वाली टीम के छक्के छुड़ा दिए।
Leave a comment