
Ind Vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराहह का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। स्पिनरों के लिए मददगार मानी जाने वाली पिच पर उन्होंने चारों मौकों पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को मात देने का कारनामा किया।
जसप्रीत बुमराह का ऐतिहासिक प्रदर्शन
दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में जसप्रीत बुमराहह ने 6 विकेट लिए। उन्होंने ऑली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स और टॉम विलियम हार्टले को अपना शिकार बनाया। टेस्ट क्रिकेट में यह 10वीं बार है जब जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट मैच की एक पारी में 5 या उससे अधिक विकेट लिए हैं।
ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय
इस पारी के दौरान जसप्रीत बुमराहह ने टेस्ट में अपने 150 विकेट भी पूरे किये। गेंदों के मामले में जसप्रीत बुमराहह सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 6781 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की। इससे पहले उमेश यादव ने 7661 गेंदों पर 150 विकेट लिए थे।
सबसे कम गेंदों में 150 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय
6781 गेंदें-जसप्रीत बुमराह
7661 गेंदें- उमेश यादव
7755 गेंदें- मोहम्मद शमी
8378 गेंदें- कपिल देव
8380 गेंदें- आर अश्विन
Leave a comment