IND vs ENG: तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत की फिरकी में फसी इंग्लैंड, जीत के लिए अब 152 रन की जरूरत

IND vs ENG: तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत की फिरकी में फसी इंग्लैंड, जीत के लिए अब 152 रन की जरूरत

IND vs Eng 4th Test Day 3भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच रांची में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य दिया है। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने तीसरे दिन स्टंप्स तक बिना किसी नुकसान के 40 रन बना लिए हैं। स्टंप्स के समय यशस्वी जयसवाल 16 रन और रोहित शर्मा 24 रन पर नाबाद लौटे। अब भारत जीत से सिर्फ 152 रन दूर है।

आपको बता दें कि इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए थे। इसके बाद भारतीय टीम की पहली पारी 307 रन पर सिमट गई। यानी पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड को 46 रनों की बढ़त हासिल थी। इसके बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी 145 रन पर सिमट गई और भारत को जीत के लिए 200 रन से भी कम का लक्ष्य मिला।

दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए सिर्फ ओपनर जैक क्रॉली ही संघर्ष कर सके। क्राउली ने 60 रन की पारी खेली। क्राउली के अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 30 रन की पारी खेली। भारत से आर। अश्विन ने पांच और कुलदीप यादव ने चार विकेट लिये। यह अश्विन का 35वां 5 विकेट हॉल था। कुलदीप यादव ने चार और रवींद्र जड़ेजा ने एक विकेट लिया।

रांची में भारत अजेय

भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज 3-1 से जीतना चाहेगी। जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में भारतीय टीम का रिकॉर्ड अब तक शानदार रहा है। टीम ने यहां अब तक दो टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें एक मैच भारत ने जीता है और दूसरा मैच ड्रॉ रहा है। इससे पहले सीरीज में भारत को हैदराबाद में पहले टेस्ट में करीबी हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसके बाद उसने विशाखापत्तनम और राजकोट में दो मैचों में इंग्लैंड को हराया।

Leave a comment