दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, इस दो खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता

दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, इस दो खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता

नई दिल्ली: दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा हैं। बता दें कि टेस्ट से पहले टीम इंडिया से दो खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया हैं। इसकी जानकारी बीसीसीआई ने दी है। बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 दिसंबर को खेला जाएगा। दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। वहीं टीम इंडिया ये दूसरा टेस्ट मैच जीतती हैं तो 2-0 से टेस्ट सीरीज पर कब्जा कर लेगी।

बीसीसीआई ने कहा कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपने बाएं अंगूठे की चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। रोहित शर्मा बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में हैं। रोहित शर्मा को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान अंगूठे में चोट लगी थी। वहीं तेज गेंदबाज नवदीप सैनी पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। वहीं दोनों को बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में हैं।

बता दें कि भारत ने बांग्लादेश को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 188 रनों से मात दे दी थी। टीम इंडिया ने इस मुकाबले के पहले इनिंग में 404 रन जबकि दूसरी इनिंग में 258 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी सिर्फ 150 रनों पर आलाआउट हो गई। वहीं दूसरी पारी में बांग्लादेश सिर्फ 324 रन बना सकी। टीम इंडिया ने इस मैच में बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि पहले टेस्ट में टीम इंडिया की जीत और बांग्लादेश के हार के क्या कारण रहे।

दूसरे टेस्ट की भारतीय टीम

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट।

Leave a comment