
नई दिल्ली: यूएई मे 27 अगस्त से एशिया कप 2022 की शुरूआत होने वाली है। इस टूर्नामेट को शुरू होने में अब सिर्फ 1 दिन का समय बाकी रह गया है। ऐसे में लीग में हिस्सा लेने वाली सभी टीम अपनी तैयारियों को मजबूत करने में जुटी हुई है। एशिया कप में भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है। इस साल भी एशिया कप जीतने की सबसे बड़ी दावेदार टीम भारत को ही माना जा रहा है। रोहित शर्मा एंड कंपनी की कोशिश पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल कर एशिया कप में धमाकेदार तरीके से शुरुआत करने की होगी।
एशिया कप की शुरूआत के बाद से अबतक भारत और पाकिस्तान के बीच 13 बार आमना-सामना हो चुका है। इन मुकाबलों में जीत की बात करें तो भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी रहा है। दरअसल, भारत ने अब तक एशिया कप में पाकिस्तान को 8 बार हराया है। वही पाकिस्तान की टीम भारत को पांच बार हराने में कामयाब रही है। इसके अलावा दोनों के बीच एक मुकाबला बारिश के कारण ड्रा भी रहा है। वहीं इस बार भारत और पाकिस्तान की टीम 28 अगस्त को आमने-सामने होगी। एक ओर भारतीय टीम अपने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में मिली करारी हार का बदला लेना चाहेगी। तो वहीं पाकिस्तान की टीम भारत को हराकर एशिया कप में अपने आंकड़े ठीक करना चाहेगी।
एशिया कप में इस बार छह टीमें भाग ले रही है। वही इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा जा रहा है। बता दें कि ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान के साथ हॉन्ग कॉन्ग टीम होगी। वहीं ग्रुप-बी में श्रीलंका,बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम है। सभी टीमें अपने ग्रुप में एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला करेंगी। ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सुपर-4 में जाएंगी। वहीं सभी टीमें एक दूसरे से मुकाबला करेगी। यहां से टॉप 2 टीमें फाइनल में पहुंचेगी। इस टूर्नामेंट का फाइनल 11 सितंबर को होगा।
Leave a comment