
IND vs ENG: विशाखापट्टनम में दूसरे दिन का खेल ख़त्म हो गया है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 28 रन है। इस तरह भारत की बढ़त 171 रनों की हो गई है। रोहित शर्मा 13 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं यशस्वी जयसवाल 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 396 रन बनाए। जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 252 रन पर सिमट गई। भारत के लिए सबसे ज्यादा 6 विकेट जसप्रित बुमरा ने लिए। वहीं पहली पारी में यशस्वी जयसवाल ने 209 रनों की बेहतरीन पारी खेली। हालांकि तीसरे दिन भारतीय टीम 28 रन की बढ़त के साथ खेलना शुरू करेगी।
जसप्रीत बुमराह का ऐतिहासिक प्रदर्शन
दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में जसप्रीत बुमराहह ने 6विकेट लिए। उन्होंने ऑली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स और टॉम विलियम हार्टले को अपना शिकार बनाया। टेस्ट क्रिकेट में यह 10वीं बार है जब जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट मैच की एक पारी में 5या उससे अधिक विकेट लिए हैं।
ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय
इस पारी के दौरान जसप्रीत बुमराहह ने टेस्ट में अपने 150विकेट भी पूरे किये। गेंदों के मामले में जसप्रीत बुमराहह सबसे तेज 150टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 6781गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की। इससे पहले उमेश यादव ने 7661गेंदों पर 150विकेट लिए थे।
इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 253रन बनाकर हुई ढेर
इंग्लैंड क्रिकेट टीम पहली पारी में 253रन बनाकर ऑल आउट हुई। इस दौरान भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 6विकेट झटके। इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा 76रन बनाए। उन्होंने 78गेंदों का सामना करते हुए 11चौके और 2छक्के लगाए। बेन स्टोक्स 47रन बनाकर आउट हुए। बेयरस्टो ने 25रनों का योगदान दिया। हार्टली 21रन बनाकर आउट हुए।
टीम इंडिया के लिए बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए। उन्होंने 15.5 ओवरों में 45 रन दिए। कुलदीप यादव ने 17 ओवरों में 71 रन देकर 3 विकेट लिए। अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया।
Leave a comment