Ind vs Eng: दूसरे दिन का खेल खत्म, मैच में भारत का दबदबा, 8 विकेट खोकर बनाए 473 रन

Ind vs Eng: दूसरे दिन का खेल खत्म, मैच में भारत का दबदबा, 8 विकेट खोकर बनाए 473 रन

IND vs ENG, 5th Test, Day 2: धर्मशाला टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। पहले दिन इंग्लैंड को महज 218 रन पर समेटने के बाद 135 रन बनाने वाली भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट खोकर 473 रन बना लिए हैं। इस तरह भारत को इंग्लैंड पर अब तक 255 रनों की बड़ी बढ़त मिल गई है।

टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने जबरदस्त शतक लगाए। जबकि सरफराज खान और देवदत्त पडिक्कल ने अर्धशतक जड़े। इंग्लैंड ने कुछ हद तक वापसी तो की लेकिन कुलदीप यादव और जसप्रित बुमरा ने 44 रनों की नाबाद साझेदारी कर इंग्लैंड को मुश्किल में डाल दिया।

टीम इंडिया के टॉप 5 बल्लेबाजों ने 50 से ज्यादा रनों की पारी खेली

धर्मशाला में खेले जा रहे टेस्ट मैच की खास बात ये है कि भारतीय टीम के टॉप 5 बल्लेबाजों ने कम से कम 50 रन से ज्यादा की पारी खेली है। इनमें से रोहित शर्मा और शुबमन गिल तो शतकीय पारी भी खेल चुके हैं। इसके अलावा यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान और देवदत्त पडिक्कल ने भी अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया। इसमें दिलचस्प बात ये है कि जहां सरफराज खान अपना तीसरा मैच खेल रहे हैं, वहीं देवदत्त पडिक्कल का ये डेब्यू टेस्ट है। पडिक्कल ने बेखौफ अंदाज में छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया।खास बात ये है ऐसा 15 साल बाद  हो रहा जब टॉप 5 बल्लेबाजों ने 50 से ज्यादा रनों की पारी खेली है।

Leave a comment