IND vs AFG: अफगानिस्तान सीरीज से पहले सलेक्टर्स का बड़ा फैसला, विराट फैंस हुए मायूस

IND vs AFG: अफगानिस्तान सीरीज से पहले सलेक्टर्स का बड़ा फैसला, विराट फैंस हुए मायूस

IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की T20 सीरीज गुरुवार 11 जनवरी से शुरू हो रही है। सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा। इस सीरीज के साथ टीम इंडिया के दो सबसे बड़े सितारे रोहित शर्मा और विराट कोहली एक साल से ज्यादा समय के बाद T20 इंटरनेशनल में वापसी कर रहे हैं।हालांकि, पहले T20 में फैन्स को सिर्फ रोहित शर्मा को खेलते हुए देखने का मौका मिलेगा। वहीं विराट कोहली इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने मैच से एक दिन पहले यह जानकारी दी।

मोहाली में मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के कोच द्रविड़ ने बताया कि विराट कोहली निजी कारणों से पहले T20 मैच में नहीं खेल पाएंगे। हालांकि, वह दूसरे और तीसरे T20 मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। कोहली ने नवंबर 2022 के बाद से कोई T20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। कोहली ने एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अर्धशतक लगाया था लेकिन टीम इंडिया वह मैच हार गई थी। इसके बाद से कोहली इस फॉर्मेट से दूर हैं।

रोहित भी नहीं पहुंचे मोहाली

पिछले 14 महीने से इस फॉर्मेट से दूर चल रहे कोहली को दोबारा देखने के लिए टीम इंडिया के फैन्स को अभी इंतजार करना होगा। कोहली की तरह 14 महीने बाद इस फॉर्मेट में वापसी कर रहे कप्तान रोहित शर्मा भी पहले मैच से वापसी करेंगे। हालांकि ऐसी खबरें आई हैं कि रोहित मैच से एक दिन पहले भी मोहाली नहीं पहुंचे। वह टीम के साथ मोहाली नहीं आए थे और 10 जनवरी की देर शाम तक चार्टर्ड प्लेन से ही मोहाली पहुंचेंगे।

ओपनिंग पर द्रविड़ का खुलासा

कोच द्रविड़ ने प्लेइंग इलेवन को लेकर कोई खास खुलासा तो नहीं किया लेकिन उन्होंने एक बड़े सवाल का जवाब भी दिया। इस सीरीज में रोहित के साथ कौन ओपनिंग करेगा इस पर सबकी नजरें थीं। टीम के पास यशस्वी जयसवाल और शुबमन गिल के रूप में दो प्रमुख दावेदार हैं, जबकि विराट भी इस भूमिका के योग्य माने जा रहे हैं। हालांकि, पहले T20 मैच में यशस्वी ही रोहित के साथ ओपनिंग करेंगे, जिससे बाएं और दाएं हाथ के बल्लेबाजों का कॉम्बिनेशन बना रहेगा।

Leave a comment