
Hardik Pandya and Serbian model Natasha married: भारतीय स्टार क्रिकेटर हार्दिक पंड्या एक बार फिर शादी के बंधने मे बंध गए है। हालांकि पंड्या ने अपने पत्नी नताशा स्टेनकोविक के साथ ही दूसरी बार शादी की है। दोनों की शादी उदयपुर में संपन्न हुई। बता दें कि हार्दिक ने साल 2020 में नताशा के साथ कोर्ट मैरिज की थी, उस समय कोविड-19 की वजह से काफी कम लोग जुटे थे। अब हार्दिक पंड्या और सर्बियाई मॉडल नताशा ने तीन साल बाद वैलेंटाइन डे के मौके पर व्हाइट वेडिंग की है।
हार्दिक पंड्या और सर्बियाई मॉडल नताशा ने की शादी
बता दें कि हार्दिक पंड्या और पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने एक बार फिर शादी रचा ली है। उदयपुर में उन्होंने शादी संपन्न हुई। वहीं इस मौके पर कपल का बेटा भी नजर आया है। हार्दिक पंड्या ने अपनी शादी की कुछ फोटोज और वीडियों फैंस को साझा किया है। साथ ही कप्शन भी दिया है। जिसमे वह अपनी शादी की जानकारी दे रहे है। हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'हमने तीन साल पहले ली गई प्रतिज्ञाओं को फिर से दोहराकर प्यार के इस द्वीप पर वैलेंटाइन डे मनाया। हम अपने प्यार का जश्न मनाने के दौरान अपने परिवार और दोस्तों को पाकर वास्तव में धन्य हैं।'
पत्नी के साथ इस तरह हुई पहली मुलाकात
वहीं हार्दिक ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था उनकी नताशा से पहली मुलाकात नाइट क्लब में हुई थी। हार्दिक ने कहा था कि नताशा को बिल्कुल पता नहीं था किवह क्रिकेटर हैं। फिर यह मुलाकात प्यार में बदल गई और दोनों ने डेट करना शुरू किया। इसके बाद एक जनवरी 2020 को एक क्रूज पर घुटनों पर बैठकर नताशा को प्रपोज किया। दोनों ने सगाई की और फिर उसी साल जुलाई में दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी।
Leave a comment