भारत के हैंडशेक न करने पर PAK को लगी मिर्ची, PCB ने टीम इंड‍िया के खिलाफ ठोकी शिकायत; रेफरी पर भी उठाए सवाल

भारत के हैंडशेक न करने पर PAK को लगी मिर्ची, PCB ने टीम इंड‍िया के खिलाफ ठोकी शिकायत; रेफरी पर भी उठाए सवाल

Asia Cup 2025 Ind vs Pak No Handshake: एशिया कप 2025 का सबसे रोमांचक मुकाबला कल 14 14 स‍ितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। लेकिन मैच का अंत मैदान पर नहीं, बल्कि एक बड़े विवाद के साथ हुआ। भारत ने सात विकेट से पाकिस्तान को हराकर ग्रुप ए में टॉप पर जगह बनाई, लेकिन पोस्ट-मैच हैंडशेक न होने से पाकिस्तान भड़क गया। पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट ने न सिर्फ टीम इंडिया के खिलाफ शिकायत दर्ज की, बल्कि मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट पर भी गुस्सा निकाला।

भारत की धमाकेदार जीत

बता दें, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले गए इस टी20 मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 127 रन बनाए। वहीं, भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 15.5 ओवर में 131/3 रन बनाए। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों पर नाबाद 47 रन बनाकर मैच खत्म करने वाला छक्का लगाया, जबकि शिवम दुबे ने भी अहम योगदान दिया।

वैसे तो मैच के दौरान सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन टॉस से ही विवाद की बौछारें दिखने लगीं। क्योंकि दोनों कप्तानों सूर्यकुमार यादव और सलमान अली आगा के बीच टॉस से पहले हैंडशेक नहीं हुआ। मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने आगा को सलाह दी थी कि टॉस पर हाथ न मिलाएं, ताकि तनाव न बढ़े। लेकिन पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन ने सबको चौंका दिया।

मैच के बाद 'नो हैंडशेक'

दरअसल, मैच खत्म होते ही भारतीय खिलाड़ी मैदान से लौटने लगे, लेकिन पाकिस्तानी टीम ने पारंपरिक पोस्ट-मैच हैंडशेक के लिए इंतजार किया। सूर्यकुमार और दुबे ने सिर्फ एक-दूसरे से हाथ मिलाया और ड्रेसिंग रूम की ओर बढ़ गए। भारतीय सपोर्ट स्टाफ ने तो ड्रेसिंग रूम का दरवाजा भी बंद कर दिया, जिससे पाकिस्तानी खिलाड़ी बीच मैदान खड़े रह गए।

वहीं, सूर्यकुमार ने मैच के बाद कहा 'यह जीत पहलगाम आतंकी हमले के शिकार परिवारों को समर्पित है। हमारी सेनाओं ने जो बहादुरी दिखाई, वह हमें प्रेरित करती है। हम सिर्फ खेलने आए थे, लेकिन हमारा स्टैंड साफ है।' भारतीय सरकार ने भी स्पोर्ट्स इवेंट्स में पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय मैच न खेलने की नीति बरकरार रखी है, लेकिन मल्टीलेटरल टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेने की इजाजत दी थी।

'नो हैंडशेक' पर दिखा पाकिस्तान का गुस्सा

दूसरी तरफ, पाकिस्तान की टीम ने मैच के तुरंत बाद रिएक्ट किया। टीम मैनेजर नवीद अकरम चीमा ने मैच रेफरी पाइक्रॉफ्ट के पास फॉर्मल प्रोटेस्ट दर्ज कराया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने स्टेटमेंट जारी कर कहा 'मैच रेफरी ने टॉस पर कप्तानों को हाथ न मिलाने की सलाह दी, लेकिन पोस्ट-मैच हैंडशेक न होने से यह खेल की भावना के खिलाफ है। हम मैच रेफरी के व्यवहार पर सवाल उठाते हैं।'

विवाद तब और गहरा गया जब पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी का बॉयकॉट कर दिया। ब्रॉडकास्ट नॉर्म्स की मानें तो हारने वाली टीम का कप्तान इंटरव्यू देता है, लेकिन आगा ने इंटरव्यू नहीं दिया। पाकिस्तानी कोच माइक हेसन ने इसे 'फ्यूरियस' बताया और कहा कि यह पहली बार है जब संघर्ष के बाद दोनों टीमों की मुलाकात हुई, लेकिन हैंडशेक न होना शर्मनाक है।

Leave a comment